बेहतर समन्वय एवं कन्वरर्जेंस कर राजीविका के माध्यम से आजीविका बढ़ाने के निर्देश

बेहतर समन्वय एवं कन्वरर्जेंस कर राजीविका के माध्यम से आजीविका बढ़ाने के निर्देश

बेहतर समन्वय एवं कन्वरर्जेंस कर राजीविका के माध्यम से आजीविका बढ़ाने के निर्देश
जयपुर, 10 दिसम्बर। अतिरिक्त जिला कलक्टर (उत्तर) श्री बीरबल सिंह ने गुरुवार को यहां जिला कलक्ट्रेट में आयोजित जिला स्तरीय आजीविका समन्वय समिति की बैठक में राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद् (राजीविका) के कार्यों की समीक्षा कर अधिकारियों को विभिन्न विभागों से बेहतर समन्वय एवं कन्वरर्जेंस कर लोगों की आजीविका बढ़ाने के निर्देश दिए।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने लीड बैंक मैनेजर को स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) के आसानी से खाते खोलने एवं ऋण जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोई भी बैैंक शाखा इसमें बेवजह बिलम्ब नहीं करें। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में एसएचजी निर्माण के लिए जिले के बाहर से आने वाली सीआरपी टीमोें को पूरा सहयोग करने के निर्देश दिए। उन्होंने राजीविका परियोजना को विभिन्न विभागों से लाभ दिलवाने के लिए समन्वय एवं कन्वरर्जेंस पर चर्चा कर अधिकारियों को निर्देशित किया।
राजीविका के जिला प्रभारी ने परियोजना की प्रगति से अवगत कराते हुए बताया कि इसके अन्तर्गत कोटपूतली, सांभर एवं चाकसू ब्लॉक के 50-50 गांवों का चयन कर 50-50 कृषि सखी एवं पशु सखी के माध्यम से गांवों मेें कृषि एवं पशुपालन क्षेत्र में आजीविका संवद्र्धन को बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिलेे के 22 ब्लॉक में 4 हजार 436 एसएचजी का निर्माण कर फण्ड दिया जा चुका है।

G News Portal G News Portal
20 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.