एसडीपीआई का प्रदेश प्रतिनिधि सम्मेलन जयपुर में हुआ
जयपुर 31 अक्टूबर 2021 सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया राजस्थान के दो दिवसीय प्रदेश प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन जयपुर स्थित होटल इंडियाना प्राइड में किया गया कार्यक्रम की शुरुआत सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी आफ इंडिया राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद रिजवान खान ने पार्टी का झंडा रोहण कर की|
सम्मेलन के प्रथम दिन के पहले सेशन में एसडीपीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष एम.के.फैजी ने अपने संबोधन में कहा कि देश के आज के सूरते हाल में पार्टी की भूमिका महत्वपूर्ण हो जाती है आज देश में भय और भूख का माहौल पैदा हो चुका है एसडीपीआई ने आज से 12 वर्ष पहले ही अपने नारों में भूख से आजादी भय से आजादी का वादा किया है
सम्मेलन के दूसरे सेशन में एसडीपीआई राजस्थान की 3 वर्षीय से रिपोर्ट पढ़कर सुनाई गई देश सभी के साथ प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद रिजवान खान ने राजस्थान की सामाजिक व राजनीतिक स्थिति और समीकरण के बारे में बताया साथ ही आने वाले समय में राजस्थान में पार्टी पार्टी की सकारात्मक भूमिका एवं संभावना के बारे में चर्चा की और प्रस्तावों को पारित किया
सम्मेलन के दूसरे दिन प्रदेश कार्यकारिणी के चुनाव हुए जिसमें सभी की सर्वसम्मति से प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद रिजवान खान प्रदेश उपाध्यक्ष गुरजंट सिंह अनीस अंसारी प्रदेश महासचिव यूनुस अगवान, महबूब अली प्रदेश सचिव मेहरून्निसा, डॉ शहबुद्दीन खान, सादिक सर्राफ, अब्दुल रज्जाक कोषाध्यक्ष अब्दुल लतीफ व सदस्य मेहरून्निसा खान, फरीदा सैयद, महबूब उस्मानी मुर्तुजा, मुबारक मंसूरी, एडवोकेट जाकिर हुसैन, जीशान अली, जाहिद मिर्जा, अब्दुल अजीज, कासम खिलजी, सगीर अहमद चुने गए
नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष प्रदेश महासचिव ने अपना संबोधन दिया अंत में एसडीपीआई राष्ट्रीय महासचिव इलियास साहब साथ में अपने संबोधन में कहा कि राजस्थान में एसडीपीआई को सभी जिलों में पहुंचाना है और आज के हालात को देखते हुए एसडीपीआई को राजस्थान में तीसरे विकल्प के तौर पर तैयार होना है
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.