नवजात शिशुओं के उपचार के प्रति विशेष गम्भीरता बरतें – चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री

नवजात शिशुओं के उपचार के प्रति विशेष गम्भीरता बरतें – चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री

नवजात शिशुओं के उपचार के प्रति विशेष गम्भीरता बरतें – चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री
जयपुर, 10 दिसम्बर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज प्राचार्यो को नवजात शिशुओं के उपचार के प्रति विशेष गम्भीरता बरतने के निर्देश दिए हैं।
डॉ. शर्मा ने 9 शिशुओं की मृत्यु की सूचना प्राप्त होते ही स्थानीय प्राचार्य एवं प्रशासनिक अधिकारियों को घटना की प्रारम्भिक जांच कर तत्काल रिपोर्ट देने के निर्देश दिए एवं कोटा मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य से जे.के.लोन अस्पताल में 9 शिशुओं की मृत्यु की सूचना पर रिपोर्ट तलब की। इस रिपोर्ट के अनुसार बताये गये 9 शिशुओं में से 3 नवजात शिशु मृत अवस्था में लाये गये तथा 3 नवजात की मृत्यु जन्मजात बीमारी के कारण हुई है, शेष 3 नवजात शिशुओं की मृत्यु चिकित्सकों के अनुसार सीओटी के कारण हुई है।
जे.के. लोन मातृ एवं शिशु चिकित्सालय कोटा के चिकित्सा अधीक्षक ने अपने रिपोर्ट में बताया कि चिकित्सालय में उपचार के लिए आने वाले 9 बच्चों की 10 अक्टूबर को मृत्यु हुई है। इनमें से 3 बच्चे अस्पताल में मृत अवस्था में ही लाये गये थे और उनके परिजनों को तत्काल ही इस संबंध में सूचित कर दिया गया था। इसके अतिरिक्त 3 बच्चे जन्मजात विकृतियों से ग्रस्त थे। शेष 3 बच्चों की सीओटी के कारण मृत्यु हुई है। शिशु रोग विशेषज्ञों के अनुसार बच्चे को घुटन की स्थिति में, दुध पिलाते समय हुई त्रुटि सहित अन्य कारणों को सीओटी के कारण मृत्यु माना जाता है।
चिकित्सा मंत्री डॉ. शर्मा ने अस्पताल प्रशासन को नवजात शिशुओं की समुचित देखभाल सुनिश्चित करने की सख्त हिदायत दी है। उन्होंने कहा कि उपचार में लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

G News Portal G News Portal
22 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.