ई-मित्र संचालकों द्वारा आमजन से अधिक राशि वसूलने पर की गई कार्यवाही
करौली, 7 जनवरी। उपखंड अधिकारी देवेन्द्र सिंह परमार ने बताया कि ई-मित्र संचालक रामकेश माली कियोस्क कोड के107125461, राजकुमार शर्मा कियोस्क कोड के107125056, यशस्वी सोमवंशी कियोस्क कोड के107167435 एवं सौराब खान कियोस्क कोड के22009209 द्वारा ग्राहकों से निर्धारित राशि से अधिक राशि वसूलने पर उक्त ई-मित्र संचालकों पर 5 हजार रू प्रति पर शास्ति आरोपित की जाती है।