कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के आवेदन ऑनलाईन भरे जायेंगे
करौली, 10 अगस्त। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी श्यामलाल मीणा ने बताया कि अल्पसंख्यक मामलात विभाग द्वारा कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के तहत अल्पसंख्यक समुदाय की कक्षा 12 वी में नियमित अध्ययन कर न्यूनतम 65 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली छात्राऐं जो वर्तमान में उच्च कक्षा में अध्ययनरत हो योजना के पात्र होंगी। यह योजना अल्पसंख्यक मेधावी छात्राओं को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने वाली एक नवाचारी एवं महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना के अन्तर्गत चयनित छात्राओं को स्कूटी प्रदान की जायेगी जिसके आवेदन ऑन-लाईन भरे जायेंगे।