स्मैक के विरूद्व करौली पुलिस की बडी कार्यवाहीः-
अन्तराष्ट्रीय बाजार मूल्य करीब 25 लाख रूपये का अवैध मादक पदार्थ 180 ग्राम स्मैक एवं तस्करी में प्रयुक्त दो मोटर साईकिल जप्तः-
जिला पुलिस ने नशे के सौदागरांे पर कसा शिकंजाः-
साईबर सैल एवं थाना कुडगांव पुलिस की संयुक्त कार्यवाही:-
ऽ मुख्य तस्कर सहित तीन आरोपी गिरफ्तारः-
ऽ ‘’Operation Flush Out” के तहत जिला पुलिस की ताबडतोड कार्यवाही जारी-
पुलिस अधीक्षक करौली मृदुल कच्छावा ने बताया कि जिला पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ स्मैक के विरूद्व चलाये जा रहे अभियान ‘’Operation Flush Out” के तहत साईबर सैल एवं थानाधिकारी कुडगांव द्वारा सयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए मुख्य तस्कर बलराम पुत्र सूकालाल जाति मीना निवासी इनायती थाना सपोटरा, कल्याण पुत्र लक्ष्मण जाति मीना निवासी मीनाओं की बस्ती देवरीमूंड कूमाखेडी थाना हरनावदा शाहजी जिला बांरा एवं रामसिंह पुत्र मथुरा लाल जाति मीना निवासी सूरजपुरा थाना हरनावदा शाहजी जिला बांरा को कुल 180 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक एवं परिवहन में प्रयुक्त दो मोटर साईकिल हीरो स्पलेण्डर प्लस नम्बर RJ 28 SU 9703 तथा टी.वी.एस.अपॉची बिना नम्बरी सहित गिरफ्तार करने में सफलता हांसिल की है।
ज्ञातव्य रहे कि जिला करौली में अवैध मादक पदार्थ (अफीम, स्मैक, गांजा, भांग) के उपयोग एवं परिवहन की शिकायते प्राप्त हो रही थी। कस्बा करौली, हिण्डौन सिटी, श्रीमहावीरजी, सपोटरा, टोडाभीम, नादौती तथा ग्रामीण इलाकों अवैध मादक पदार्थ स्मैक का प्रचलन लोगों में काफी बढ रहा है, इस नशे से युवा वर्ग भी अछूता नहीं रहा है तथा युवा वर्ग में भी स्मैक की लत बढने लगी है जिससे युवा वर्ग स्मैक के नशे की गिरफ्त में आकर अपराधों की ओर अग्रसर हो रहा है। पुलिस अधीक्षक श्री मृदुल कच्छावा द्वारा नशे के सौदागरों तथा इसके कारोबार पर अंकुश लगाने एवं युवा वर्ग को इस नशे के दुष्प्रभाव से बचाने हेतु स्वयं के सुपरवीजन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक करौली प्रकाश चन्द के नेत्त्व में अवैध मादक पदार्थ स्मैक के बढते हुए कारोबार के विरूद्व अभियान ‘’Operation Flush Out” चलाया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत समस्त वृŸााधिकारी/थानाधिकारीगणों जिला साईबर सैल, जिला स्पेशल टीम को इस व्यवसाय में लिप्त लोगों को चिन्हित कर उनके विरूद्व ठोस एवं प्रभावी कार्यवाही करने के आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये गये।
‘’Operation Flush Out” के तहत दिनांक 09.12.2021 को थानाधिकारी कुडगांव नीरज कुमार शर्मा उप निरीक्षक मय जाप्ता अंतूलाल सहायक उप निरीक्षक, बनवारी लाल हैड कानि. 1567, राजेश कानि. 491, महेन्द्र सिंह कानि. 1218, एवं मनीष कानि. 238 साईबर सैल, पुष्पेन्द्र कुमार कानि. 1080 साईबर सैल, बलवीर सिंह चालक कानि. 235 के रवाना होकर वास्ते गस्त व चैकिंग बदमाशान कुडगांव, डफलपुर रोड, रूण्डी रोड, रूण्डी हनुुमानजी होते हुए वापस कस्बा कुडगॉव से महमदपुर कुडगॉव, गैरई मोड करता हुआ चैनपुर को जाने वाली सड़क से लेदिया को जाने वाली सडक पर पहुंचे जहॉ पर एक मोटर साईकिल टी.वी.एस. अपॉची पर एक व्यक्ति तथा दूसरी मोटर साईकिल हीरो स्पलेण्डर प्लस पर दो व्यक्ति बैठकर आपस में बातचीत करते हुए दिखाई दिये। उक्त व्यक्ति संदिग्ध दिखाई देने पर चैक करने हेतु उनकी तरफ रवाना हुए तो उक्त व्यक्ति पुलिस जीप को देखकर मोटर साईकिलों को वापस घुमाकर लेदिया रोड की तरफ भागने लगे तो जिन्हे थानाधिकारी ने हमराही जाप्ता की मदद से घेरा देकर पकडा तथा भागने का कारण पूछा तो तीनों व्यक्तियों ने हडबडाहट में घबराकर भागने के अलग-अलग कारण बताये, इस प्रकार उक्त व्यक्तियों का पुलिस जाप्ता को देखकर भागना व घबराना संदिग्ध आचरण को दर्शाता है। पुलिस टीम को इनके पास कोई भी आपत्तिजनक वस्तु होने का पूर्ण अंदेशा होने पर टी.वी.एस.अपॉची बिना नम्बरी मोटर साईकिल सवार से नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम बलराम पुत्र सूकालाल जाति मीना निवासी इनायती थाना सपोटरा जिला करौली का होना बताया जिसकी नियमानुसार तलाशी ली गई तो 80 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक मिली दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम कल्याण पुत्र लक्ष्मण जाति मीना निवासी मीनाओं की बस्ती देवरीमूंड कूमाखेडी थाना हरनावदा शाहजी जिला बांरा जिसकी तलाशी ली गई तो 60 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक मिली तथा तीसरे व्यक्ति ने अपना नाम रामसिंह पुत्र मथुरा लाल जाति मीना निवासी सूरजपुरा थाना हरनावदा शाहजी जिला बांरा का होना बताया जिसकी तलाशी ली गई तो 40 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक मिली इस प्रकार इन तीनोें व्यक्तियों से कुल 180 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक एवं परिवहन में प्रयुक्त दो मोटर साईकिल हीरो स्पलेण्डर प्लस नम्बर RJ 28 SU 9703 तथा टी.वी.एस.अपॉची बिना नम्बरी को मौके पर नियमानुसार जप्त कर तीनों आरोपियों को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। जिस पर प्रकरण सं 190/21 धारा 8/21, NDPS Act मे पंजीबद्व किया गया।
मुख्य तस्कर बलराम पुत्र सूकालाल जाति मीना निवासी इनायती थाना सपोटरा जिला करौली को जिला पुलिस द्वारा पूर्व में भी ‘’Operation Flush Out” के तहत बडी कार्यवाही करते हुए दिनांक 02.03.2021 को थानाधिकारी सदर करौली अमित कुमार उप निरीक्षक द्वारा 403 ग्राम 93 मिली ग्राम अवैध मादक पदार्थ सहित गिरफ्तार किया गया था।
गिरफ्तारशुदा आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ स्मैक के कारोबार में लिप्त अन्य लोगों के बारे में कडाई से पूछताछ की जा रही है, कई प्रमुख अवैध मादक पदार्थ तस्करों के नाम सामने आने की सम्भावना है।
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.