सपोटरा तहसील के ग्राम पंचायत खेड़ला के गांव निमोदा में रक्तदाता कर – करौली

सपोटरा तहसील के ग्राम पंचायत खेड़ला के गांव निमोदा में रक्तदाता कर – करौली

सपोटरा तहसील के ग्राम पंचायत खेड़ला के गांव निमोदा में रक्तदाता कर
कल्लू प्रजापति के द्वारा पक्षियों को दाना पानी की व्यवस्था की गई और सभी ने वचन लिया कि रोज दाना पानी डालेंगे 🙏🏿
रक्तदाता कल्लू प्रजापति ने कहा कि गांव में 30-40 परिंडे लगायेंगे और रोज इनकी देखभाल करेंगे 🙏🏿
बेजुबान जानवरों को रोज इसी तरह मदद करेंगे
अतः सभी से विशेष अनुरोध है कि सभी अपने आसपास पेड़-पौधों में पक्षियों के लिए पानी का पात्र रखें , अपनी छत पर पानी का पात्र रखें 🙏🏿
इस भयंकर गर्मी में अनेक पक्षियों की मौत हो जाती है 🙏🏿
कल्लू प्रजापत हर समय तत्पर रहता है गौ सेवा, रक्त उपलब्ध कराना, पेड़-पौधे लगाना
नशा मुक्ति की शपथ दिलाना
नर ही नारायण सेवा

विशेष सहयोग–
कल्लू प्रजापति निमोदा
तेजराम प्रजापति
गोपी प्रजापति
रिंकू जागा , पवन जागा , मुकेश प्रजापति आदि सदस्य मौजूद थे

G News Portal G News Portal
14 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.