पानी की टंकी पर फंदे से लटका मिला युवक का शव, पुलिस जुटी मामले की जांच में
टोडाभीम, करौली
टोडाभीम उपखंड क्षेत्र के गांव मांचड़ी में शनिवार को पानी की टंकी पर एक युवक का शव फंदे से लटका हुआ मिला । शव मिलने की सूचना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई और मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर टोडाभीम के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है । जहां पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया । शव की शिनाख्त सुनील बेरवा पुत्र ज्ञान सिंह बैरवा निवासी माचडी के रूप में हुई है । पुलिस द्वारा मामले की जांच पड़ताल की जा रही है । परिजनों ने बताया कि मृतक युवक अपने घर से शाम को खाना खाने के बाद बिना बताए निकल गया था । रात्रि को युवक वापस लौट कर नहीं आया तो परिजनों के द्वारा उसकी तलाश की गई तो मृतक युवक खेतों पर पानी की टंकी पर फंदे से लटका हुआ मिला । जहां सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतरवाकर टोडाभीम के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया । उक्त घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है वहीं गांव में शोक की लहर दौड़ गई । इससे पूर्व भी युवक की पत्नी ने 3 वर्ष पूर्व फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त ली थी ।
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.