जिला दर्शन पुस्तिका का किया विमोचन

जिला दर्शन पुस्तिका का किया विमोचन

जिला दर्शन पुस्तिका का किया विमोचन
सरकार द्वारा किये गये वादे भविष्य में विकास को देंगें नये आयाम
करौली, 22 दिसम्बर। राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहयोग से प्रकाशित जिला दर्शन पुस्तिका का विमोचन मंगलवार को महिला एवं बाल विकास विभाग स्वतंत्र प्रभार जन अभाव निराकरण अल्पसंख्यक मामलात एवं वक्फ विभाग की मंत्री श्रीमति ममता भूपेश एवं गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा विभाग स्वतंत्र प्रभार मुद्रण एवं लेखन सामग्री विभाग स्वतंत्र प्रभार कृषि, पशुपालन एवं मतस्य विभाग के मंत्री भजनलाल जाटव ने कलक्टेªट सभागर में किया।
जिला दर्शन पुस्तिका में करौली जिले मे राज्य सरकार द्वारा विगत दो वर्ष में किये गये विकास कार्याे को बखूबी प्रदर्शित किया गया है जिसमें सरकार द्वारा किये गये वादे भविष्य में विकास को नया आयाम देते हुए विकास को गति देंगें। विकास कार्यों के साथ-साथ पुस्तिका में जनप्रतिनिधि, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं मीडियाकर्मियों के दूरभाष नं. प्रदर्शित किये गये है यह पुस्तिका युवा वर्ग के लिये उपयोगी सिद्ध होगी वही आवश्यक दूरभाष नम्बर भी उपलब्ध होंगे। सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी धर्मेन्द्र मीना ने बताया कि जिला दर्शन पुस्तिका में विगत दों वर्ष मे किये गये औद्योगिक विकास, शिक्षा, चिकित्सा और सामुदायिक सेवाएं, महिलाओं, बालक-बालिकाओं, युवाओं, वरिष्ठ नागरिकों के हित को ध्यान मंे रखते हुए राज्य सरकार द्वारा तेजी से किये गये विकास कार्यों को दर्शाया गया है साथ ही कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के दौरान किये गये कुशल प्रबंधन के तहत हर वर्ग को राहत पहुंचाई और कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति भूखा नही रहा और कोविड-19 की जांच कर रोगी के उचित चिकित्सा की व्यवस्था की गई।
विमोचन के दौरान करौली विधायक लाखन सिंह कटकड, हिण्डौन विधायक व पूर्व मंत्री भरोसी लाल जाटव, नगर परिषद करौली सभापति रशीदा खातून, हिण्डौन सभापति बृजेश जाटव, जिले के प्रभारी सचिव अश्वनी भगत, जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग, पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा, अतिरिक्त जिला कलक्टर सुदर्शन सिंह तोमर, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आर.एस चारण, सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार मीना, सहायक जनसंपर्क अधिकारी ब्रजेश त्रिवेदी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी सहित मीडियाकर्मी व जनप्रतिनिधी उपस्थित थे

G News Portal G News Portal
21 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.