जिला स्तरीय इम्पलीमेशन समिति की बैठक कल
करौली, 16 मार्च। रणथम्भौर बाघ परियोंजना के उपवन संरक्षक एवं उपक्षेत्र निदेशक डॉ. रामानन्द भाकर ने बताया कि रणथम्भौर बाघ परियोजना के करौली जिले मे स्थित क्रिट्रिकल टाईगर हैवीटाट में स्थित गांवो के विस्थापन के संबंध में जिला स्तरीय इम्पलीमेशन समिति की बैठक 17 मार्च को 4 बजे जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग की अध्यक्षता मे आयोजित की जायेगी।