जो देश भर में अपने अनूठे सेवा कार्यों से चर्चित,मृत्यु के तांडव में वज्र बन गया करौली का ये युवक,अध्यापक पद मनोज की कोरोना से दुखद मृत्यु हो गई,परिजनों ने शव वाहन मंगवाने के लिए नगर परिषद को फोन किया, वाहन मृतक के घर पहुँचा
जैसे ही शव को गाड़ी के अंदर रखा गया वाहन चालक ने गाड़ी चलने से साफ मना कर दिया चालक नौकरी छोड़ने को भी तैयार था लेकिन मृतक को शमशान घाट पहुंचाने को हरगिज़ राजी नहीं था
आखिर सर्व समाज सेवक बबलू शुक्ला को बुलाया गया अपनी जान की परवाह न करते हुए तुरंत स्टेयरिंग संभाली और शव को लेकर बेखौफ मोक्ष धाम के लिए चल पड़ा
करौली मे कोरोना से हुई 26 मौत पंदह का अंतिम संस्कार बबलू शुक्ल की मौजूदगी में हुआ
एक दिन में चार पांच अंतिम संस्कारो में शामिल हुआ बल्कि पीड़ितों को भी स्वजनों की कमी नहीं खलने दे रहा
पहले भी एक गरीब मजदूर के शव को खुद अपने हाथो से उठाकर किया था अंतिम सस्कार जिसके बुजुर्ग माता पिता का नहीं था कोई आसरा
देश भर में अपने सेवा कार्यो से अनूठी पहचान बनाई है इस शख्स ने
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.