सपोटरा- उपखंड की ग्राम पंचायत बालोती में टंकी से पानी नहीं भरने देने की बात को लेकर झगड़ा होने का मामला सामने आया है वहीं पीड़िता ने सपोटरा पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है।
थानाधिकारी बनवारी लाल मीणा ने बताया कि मगन बाई पत्नी बनवागरी लाल जाति जोगी उम्र 35 वर्ष निवासी बालोती ने रिपोर्ट दी है कि मेरी लड़की 18 जनवरी 2021 को समय दोपहर 2 बजे घर के पास बनी पानी की टंकी पर पानी भरने गई थी तो टंकी पर नरसी, संतोष, पप्पू जोगी, नरसी पत्नी मीना, पपीता, लाली आदि ने पानी नहीं भरने देने की बात कही।
और सभी लोगों ने जबरन लाठी डंडा व लात घुसों से मारपीट करते हुए मेरी लड़की को जमीन पर पटक दिया।
मेरी लड़की के चीखने चिल्लाने पर जब मैं उसे बचाने पहुंची तो काडू, देशराज, रामकली व सभी लोगों ने मेरे साथ भी मारपीट की।
पुलिस ने पीड़िता की प्राथमिकी के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.