ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए सहयोग देने वाले भामाशाहों का किया सम्मान – करौली

ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए सहयोग देने वाले भामाशाहों का किया सम्मान – करौली

ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए सहयोग देने वाले भामाशाहों का किया सम्मान
करौली, 31 मई। कोविड के संकट काल के दौरान करौली चिकित्सालय में आयी ऑक्सीजन की कमी के अभाव में कोविड पीडितों ने जिन कठिनाइयों का सामना किया उसकी गंभीरता को समझते हुए जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने गंभीर मरीजों को समुचित प्राणवायु उपलब्ध कराने के लिए जनसहयोग से लगभग 40 लाख रूपये की लागत से ऑक्सीजन प्लांट लगवाने के लिए जनसहायोग से आग्रह किया और लोग उत्साह के साथ आगे आये और धन राशि जुुटाने का कार्य प्रारंभ कर दिया स्थानीय भामाशाहों और व्यवसायियों द्वारा ऑक्सीजन कमी की पूर्ति के लिए पैसे जुटाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया इसमें आगे आने वाले भामाशाहों का जिला कलक्टर ने कलेक्ट्रेट सभागार में कार्यक्रम आयोजित कर भामाशाहों का सम्मान किया जिस पर जिला कलक्टर ने कहा कि करौली चिकित्सालय में जन सहयोग से चिकित्सालय में संसाधनों की कमी न रहे इसके लिए बेहतर से बेहतर प्रयास किये जा रहे है
जिला कलक्टर ने प्रिंट मिडिया  के द्वारा चलाये जा रहे महामारी से मुकाबला अभियान व ऑक्सीजन प्लांट के लिए एकत्रित हुए राशि के सहयोग के लिए भी प्रशंसा की, उन्होंने बताया कि जिस प्रकार भामाशाहों द्वारा वार्ड गोद लेने के लिए आगे आये है इससे चिकित्सालय में बेहतर चिकित्सा व्यवस्था का विकास होगा और स्थानीय लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाऐं मिल सकेंगी भामाशाहों के सम्मान से इस संकट की घडी में करौली जिले के बडे, मध्यम, छोटे व्यवसायियों सहित सरकारी कर्मचारी, अधिकारी जो भी अपना सहयोग देना चाहते है वे इस पुनीत कार्य में आगे आयेंगे। सम्मान समारोह का आयोजन एकट बोध संस्थान के सत्येन चतुर्वेदी ने बताया कि इस अवसर पर एक लाख से अधिक सहायोग करने वाले भामाशाहों का सम्मान किया गया इसमें अशोक सिंह धाबाई द्वारा दो लाख ग्यारह हजार, मदनमोहन शर्मा द्वारा एक लाख इक्कावन हजार, अतुल कुमार मित्तल द्वारा एक लाख ग्यारह हजार, अमीनुद्दीन द्वारा एक लाख ग्यारह हजार, ओमप्रकाश सर्राफ द्वारा एक लाख एक हजार, वल्लभ लाल एक लाख एक हजार, रामस्वरूप चतुर्वेदी एक लाख एक हजार, माखनलाल शर्मा एक लाख एक हजार, देवीसिंह एक लाख एक हजार, शिवचरणलाल दयाल गुप्ता एक लाख एक हजार, अशोक एक लाख एक हजार, राजूसिंह एक लाख एक हजार एवं राजेश शर्मा द्वारा एक लाख एक हजार प्रदान किये गये। इसके अलावा अन्य भामाशाहों को भी इस अभियान में सहयोग करने वालों को बाद में कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित किया जायेगा।
जन्मदिन के अवसर पर शुरूआतः-इस अवसर पर रूबी बंसल के द्वारा अपने 28 मई को जन्मदिन के अवसर पर गुल्लक को तोड कर ग्यारह हजार रूपये का दान देकर आर्थिक जनहयोग के अभियान कि शुरूआत कि गई, इस सहयोग के लिये जिला कलक्टर,पुलिस अधीक्षक सहित अन्य सभी ने प्रशंसा कि एवं उन्हें भी इस अवसर पर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा, उपखंड अधिकारी देवेन्द्र सिंह परमार, सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी धर्मेन्द्र मीणा, राजस्थान पत्रिका से सुरेन्द्र चतुर्वेदी, दिनेश शर्मा, एकट बोध संस्थान से मनोज शर्मा सहित अन्य भामाशाह उपस्थित थे।
3

G News Portal G News Portal
9 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.