19 ऋण आवेदनों तथा अस्थाई पथकर विक्रेता कार्ड आवेदनों का किया पंजीयन – करौली

19 ऋण आवेदनों तथा अस्थाई पथकर विक्रेता कार्ड आवेदनों का किया पंजीयन – करौली

19 ऋण आवेदनों तथा अस्थाई पथकर विक्रेता कार्ड आवेदनों का किया पंजीयन
करौली, 27 जुलाई।दीन दयाल अंतोदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, नगर परिषद करौली में मंगलवार को आयुक्त नरसी मीणा के निर्देशन में संकल्प से सिद्धि अभियान के अन्तर्गत मेला गेट नम्बर 4, स्कूल पर कोरोना काल के दौरान प्रभावित थड़ी-ठेले वाले, पथकर विक्रेताओं को प्रधानमंत्री स्वनिधि आत्मनिर्भर योजना के द्वारा दस हजार रू का ऋण कम ब्याज दर पर बैंको द्वारा स्वीकृत करवाने हेतु आवेदन पंजीयन तथा पथकर विक्रेताओं को अस्थाई पहचान कार्ड बनवाने हेतु शिविर आयोजित किया गया।शिविर में 19 ऋण आवेदनों तथा अस्थाई पथकर विक्रेता कार्ड आवेदनों का पंजीयन किया गया।
इस शिविर संचालन में जिला प्रबंधक एनयूएलएम लक्ष्मी नारायण वर्मा, दिव्या उपाध्याय, सामुदायिक संघटक मोहम्मद स्वालेह, दानिश, व स्थानीय निवासी अदनाना आदि का सहयोग रहा।
आज शिविर होली खिडकिया मेः-
जिला मिशन प्रबंधक राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन नगर परिषद करौली लक्ष्मी नारायण वर्मा
ने बताया कि 28 जुलाई बुधवार को यह शिविर होली खिड़कियां आंगनबाड़ी केन्द्र के पास वार्ड नं. 15 पर आयोजित किया जायेगा।

G News Portal G News Portal
18 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.