डकैती व लुट के गिरोह का दो दिन मे पर्दाफास – नादौती

डकैती व लुट के गिरोह का दो दिन मे पर्दाफास – नादौती

डकैती व लुट के गिरोह का दो दिन मे पर्दाफास
नादौती | पुलिस अधिक्षक महोदय करौली और ए.एस.पी साहव करौली व सीओ टोडाभीम के द्वारा लुट और डकेती के खिलाफ छेड़े अभियान के तहद नादौती पुलिस ने ढहरिया मोड़ पर दिनाक 22 नवम्बर को हुई लुट और डकेती के पांच आरोपीयो को किया ग्रिफ्दार | आरोपियों के कव्जे से मोटर साईकिल ,हथियार ,मोवाईल,रूपयो सहित किया गया है ग्रिफदार | कार्यबाहक थाना अधिकारी कैलाश चन्द ने बताया की दिनांक 22 नबम्बर को एक रिपोर्ट श्री विष्णु मीना पुत्र श्री कान्हाराम जाति मीना उम्र 24 साल निवासी खण्डीप पुलिस थाना वजीरपुर ने थाना नादौती पर दर्ज करायी की दिनाक 22 नबम्बर को समय करीव रात 10 वजे मै और मेरे चाचा का लडका नवीन मीना धौलेटा से अपने रूम गगापुर सिटी जा रहे थे| तो रास्ते मे ढहरिया मोड पर 7 व्यक्ति जो रोड पर खडे थे| जिनके पास 4 मोटर साईकिल थी| उन्होंने हमें पिस्टल दिखाकर रोकने की कोशिश की हमने अपनी गाडी नही रोकी तो उन्होने गाडी आगे लगाकर डन्डा देकर हमें गाडी से नीचे गिरा दीया | इन सभी मुलजिमो ने पिस्टल लगाकर गाडी ,मोवाईल एव पर्स लुट कर ले गये । आरोपी आपस मे एक दुसरे का नाम ले रहे थे जिन्के नाम विजय ,वी.पी. सिह ,आकाश ,दिलावर ,पिन्टू धाकड ,हनुमान ,विजय पेंचला थे जिन्होने हमारे साथ लुटपाट कर मारपीट की है । आदि रिपोर्ट पर मुकदमा पंजीबद्ध किया जाकर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। उक्त घटना को लेकर पुलिस अधिक्षक महोदय करौली के द्वारा एक टीम गठित की गई । गठित टीम ने कार्यबाही करते हुए मुलजिमो के मोवाईल नम्वर प्राप्त किये और साईवर सैल की मदद से दिनाक 25 नबम्बर को ढहरिया मोड के पास से मुलजिमो की घेरा वन्दी कर 5 आरोपियों को पकडा और मोके से लुटी गई मोटर साईकिल ,मोवाईल,रूपयो सहित हथियार किये बरामद ।
टीम में ये रहे शामिल
टीम में स.उ.नि. निहाल सिह ,रामावतार स.उ.नि. ,गोविन्द्र हैड कानि.,राजेश कानि.,रामावतार कानि.,कपिल देव ,चालक प्रमोद रहे टीम में शामिल |

G News Portal G News Portal
66 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.