आर एम एस आर यू प्रदेश अध्यक्ष राकेश गालव जी का दूसरा दौरा 10 अक्टूबर को करौली में l

आर एम एस आर यू प्रदेश अध्यक्ष राकेश गालव जी का दूसरा दौरा 10 अक्टूबर को करौली में l

आर एम एस आर यू प्रदेश अध्यक्ष राकेश गालव जी का दूसरा दौरा 10 अक्टूबर को करौली में l

आज दिनांक 6 अक्टूबर 2021 को आर एम एस आर यू इकाई गंगापुर सिटी की वर्किंग कमेटी की मीटिंग के बाद गंगापुर सिटी सचिव नवीन शर्मा जी ने बताया की दिनांक 10 अक्टूबर 2021 को राजस्थान मेडिकल सेल्स रिप्रेजेंटेटिव यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष माननीय राकेश गालव करौली पहुंच कर हिंडौन एवं करौली के सभी एमआर और आर एम एस आर यू गंगापुर सिटी ईकाई के सभी पदाधिकारियों को संबोधित करेंगे साथ ही आर एम एस आर यू गंगापुर सिटी इकाई के मीडिया कन्वीनर मोहसिन खान ने बताया की करौली में होने वाले सम्मेलन का संपूर्ण व्यवस्था हिंडौन एवं करौली के सभी मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव कर रहे हैं एवं उनका मार्गदर्शन धर्मेंद्र शर्मा जी और संजय शर्मा जी के नेतृत्व में हो रहा है साथ ही गंगापुर सिटी के कोषाध्यक्ष पवन गुप्ता जी ने बताया आरएमएस आर यू गंगापुर सिटी का यह प्रदेश अध्यक्ष का दूसरा दौरा है वह एमआर एसोसिएशन गंगापुर इकाई का मार्ग दर्शन एवं RMSRU राजस्थान को मजबूत बनाने के लिए अपने विचार व्यक्त करेंगे साथ ही दवाओ के दाम कम करने, श्रम कानून के बारे में और कंपनी द्वारा अनेतिक कार्यो के बारे में बताएंगे इसलिए सभी एमआर बंधुओं से निवेदन है जो भी करौली हिंडौन एवं गंगापुर सिटी के हैं करीब 200 एम आर हैं वह सभी इस मीटिंग में भाग ले यह मीटिंग प्रातः 11:00 सिटी पार्क करौली में 10 अक्टूबर को होगी 𝙡

G News Portal G News Portal
72 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.