सुरक्षा गार्ड एवं सुरक्षा सुपरवाईजर के पद पर चयन परीक्षा 16 दिसम्बर को

सुरक्षा गार्ड एवं सुरक्षा सुपरवाईजर के पद पर चयन परीक्षा 16 दिसम्बर को

सुरक्षा गार्ड एवं सुरक्षा सुपरवाईजर के पद पर चयन परीक्षा 16 दिसम्बर को
करौली, 8 दिसम्बर। एसएससीआई, एसआईएस रिजनल टेªनिंग सेन्टर उदयपुर के वरिष्ठ भर्ती अधिकारी महिपाल सिंह ने बताया कि भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद नई दिल्ली एवं एसआईएस के संयुक्त तत्वावधान में करौली जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के शिक्षित बेराजगार नवयुवको को सुरक्षा गार्ड एवं सुरक्षा सुपरवाईजर के पद पर भर्ती चयन परीक्षा करौली मंे आयोजित की जा रही है।
उन्होने बताया कि भर्ती चयन परीक्षा 16 दिसम्बर को राउमावि सपोटरा, 17 को राउमावि नादौती, 18 को राउमावि सूरौठ, 19 को राउमावि टोडाभीम, 20 को राउमावि श्रीमहावीरजी, 21 को राउमावि करौली व 22 को राउमावि हिण्डौन सिटी में प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक आयोजित की जायेगी। उन्होने बताया कि सुरक्षा गार्ड हेतु 325 पद, सुरक्षा सुपरवाईजर हेतु 25 पदों की भर्ती की जायेगी। भर्ती स्थल पर ही बेरोजगार नवयुवकों का रजिस्टेªशन किया जायेगा। अभ्यर्थी 10वीं पास कद 168 सेमी, वजन 56 किलो, सीना 80-85 सेमी, आयु 21-35 वर्ष तक होनी चाहिए साथ ही युवक शारीरिक रूप से स्वस्थ एवं फिट होना चाहिए। चयनित अभ्यर्थियों को सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत 65 वर्ष की आयु तक स्थाई रोजगार प्रदान किया जायेगा। सुरक्षा जवान का वेतन 10 हजार से 14 हजार रू तक एवं सुरक्षा सुपरवाईजर का वेतन 14 हजार से 18 हजार मासिक मानदेय देय होगा।

G News Portal G News Portal
20 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.