शिविर में टोडाभीम उपखंड अधिकारी के समक्ष ग्राम विकास अधिकारी के खिलाफ ग्रामीणों ने की शिकायत।
टोडाभीम उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत जहांनगर मोरड़ा में लगे शिविर के ग्राम विकास अधिकारी ने नाराज ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। जहां नगर मोरडा के ग्रामीणों ने उपखण्ड अधिकारी दुर्गा प्रसाद मीणा को लिखित में एप्लीकेशन के माध्यम से आरोप लगाते हुए अवगत कराया है कि ग्राम विकास अधिकारी देवीशंकर गुप्ता राजीव गांधी सेवा केंद्र पर सीधे मुंह बात नहीं करता है तथा छोटे-छोटे कार्यों को लेकर जाने वाले ग्रामीणों को राजीव गांधी सेवा केंद्र के चक्कर लगावाता रहता है और बताया है कि प्रभुत्वशाली लोगों के कहे अनुसार ग्रामीणों के कार्य करता है । इस प्रकार ग्रामीणों ने उल्लेख करते हुए उपखंड अधिकारी के समक्ष एक प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया है। ग्राम विकास अधिकारी द्वारा सीधे मुंह बात न करना एक महत्वपूर्ण बात है। सरकार आम जनता की सेवा करने के लिए पगार देती है यह नहीं कि आप राजीव गांधी सेवा केंद्र पर जाने वाले ग्रामीणों से भेदभाव पूर्ण रवैया अपनाएंगे ऐसा करने से ग्रामीणों का गुस्सा फूट ना जायज है यदि ग्राम विकास अधिकारी सभी को संतुष्ट नहीं कर पाते हैं तो वह अलग बात होती है लेकिन किसी जायज काम को लेकर जाने वाले ग्रामीणों की सुनने के बजाय अथवा कार्य करने के बजाए आप उनसे सीधे मुंह बात नहीं करते हैं तो निश्चित तौर पर कहीं ना कहीं सिस्टम में कमी है। पंचायत राज विभाग के उच्च अधिकारियों को ध्यानाकर्षण करना चाहिए और सत्यता की जांच कर उचित कार्रवाई करने की आवश्यकता है अन्यथा ग्रामीणों का पंचायत राज विभाग के उच्च अधिकारियों से भरोसा उठ जाएगा । यह विभाग का कार्य हैं विभाग अपने तरीके से क्रियान्वित करेगा । इन सब बातों में महत्वपूर्ण बात यह है की पंचायत राज विभाग के उच्च अधिकारी क्या इस ओर ध्यान आकर्षण करेंगे अथवा ग्रामीणों की शिकायत सिर्फ महज बनकर रह जाएगी या फिर ग्राम विकास अधिकारी का यहां से स्थानांतरण कर अन्य ग्राम विकास अधिकारी को ग्राम पंचायत जहां नगर मोरडा की जिम्मेदारी मिलेगी। यह सब तो जांच होने के बाद ही मालूम चल पाएगी। देखना यह होगा कि क्या ग्रामीणों के आरोप सही हैं या फिर ग्राम विकास अधिकारी अपना कर्तव्य का निर्वहन कर रहे हैं। यह सब आ गए हम आपको अवगत कराने का पूरा प्रयास करेंगे।
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.