लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिये अधिकारी कार्ययोजना बनाकर कार्य करें

लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिये अधिकारी कार्ययोजना बनाकर कार्य करें

नीति आयोग के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित
लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिये अधिकारी कार्ययोजना बनाकर कार्य करें
करौली, 22 दिसम्बर। प्रभारी सचिव अश्विनी भगत ने मंगलवार को नीति आयोग के तहत शिक्षा, चिकित्सा, आईसीडीएस, प्रधानमंत्री आवास योजना, सानिवि, विद्युत, पीचईडी, कृषि आदि विषयों पर विस्तार से समीक्षा करते हुए दिए गए लक्ष्यों की शत प्रतिशत उपलब्धि अर्जित करने पर बल देते हुए कहा कि लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिये अधिकारी कार्ययोजना बनाकर सक्रिय रहते हुए कार्य करें।
प्रभारी सचिव अश्विनी भगत ने सीएमएचओं को गर्भवती महिलाओं का पूर्ण पंजीकरण करने, टीेकाकरण बढाने, संस्थागत प्रसव बढाने एवं किसी भी गर्भवती महिला को समय पर पोषाहार वितरण करने, महिला एवं बाल विकास अधिकारी को आंगनबाडी केन्द्रों पर पोषाहार का वितरण करने, पीने के पानी की पूर्ण व्यवस्था करने, कृषि विभाग के अधिकारी को लक्ष्य के अनुसार सोईल हैल्थकार्ड जारी करने, उद्यान के प्रति लोगो को जागरूक करने, पशुपालन विभाग के अधिकारी को शतप्रतिशत टीकाकरण करवाने, मुख्य कार्यकारी अधिकारी को प्रधानमंत्री आवास योजना के लक्ष्यों को पूर्ण करने, लीड बैंक के अधिकारी को मुद्रा लोन, जनधन योजना के लक्ष्यों को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिये।
उन्होने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्यो की नियमित मॉनिटरिंग करने, एवं लक्ष्यों को तय की गई समय सीमा में प्राप्त करें इसके साथ-साथ अधिकारी-कर्मचारियों की जिम्मेदारी तय कर काम करना प्रारंभ करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि कार्य गुणवत्तापूर्ण होने चाहिए इसमें किसी भी प्रकार की कौताही नहीं बरती जाएं।
बैठक मे जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने बताया कि आगामी माह में आशान्वित जिले के तहत 49 इंडीकेटर के लक्ष्यों को शत प्रतिशत प्राप्त करने के लिये प्रयास किया जायेगा। बैठक मंे सीईओं राजेन्द्र सिंह चारण, सीएमएचओं डॉ दिनेश चंद मीना, सीपीओं रामराज मीना, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ खुशीराम मीना, कृषि विभाग के उपनिदेशक बी.डी. शर्मा, सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी धर्मेन्द्र मीना सहित अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थें।

G News Portal G News Portal
19 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.