शातिर वाहन चोर धर्मेन्द्र जाट 5 मोटर साइकिलों सहित गिरफ्तार ,
श्री महावीर जी पुलिस ने 5 मोटर साइकिलो सहित शातिर बाहन चोर धर्मेन्द्र जाट को किया ग्रिफ्तार | महावीर जी पुलिस ने बाहन चोरी बाहन चोरी के खुलासे एवं क्षेत्र में बढती हुई वाहन चोरीयो की रोकथाम को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के निर्देशन एवं प्रकाशचन्द अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरी लाल आरपीएस वृत्ताधिकारी वृत्त हिण्डौनसिटी के निकटम सुपरवीजन में थानाधिकारी धर्मसिंह उ०नि० के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई । टीम ने बताया की मुस्तगीस श्री मुकेश कुमार पुत्र हरीसिंह जाति लुहार उम्र 36 साल निवासी पटोंदा थाना श्रीमहावीरजी ने अपनी मोटरसाईकिल हीरो होण्डा मोटर साईकिल चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था | जाँच प्रारम्भ की और मुल्जिम की तलाश की गई । उक्त चोरी की वारदात के अलावा अन्य चोरी की टीम द्वारा सूचना संकलन किया गया एवं वाहन चोरी एवं नकबजनी व चोरी के चालानशुदा अपराधिया की तलाश की गई । विशेष टीम द्वारा मुखविर की सूचना पर मुलजिम धर्मेन्द्र जाट पुत्र ओमप्रकाश जाट उम्र 25 साल निवासी जमालपुर थाना सदर हिंडौन को शांतिवीर नगर तिराया से गिरफ्तार किया गया| जिसके विरुद्ध अवैधहथियार, जुआ सट्टा, मारपीट चोरी के कई प्रकरण दर्ज है ।
मुलजिम धर्मेन्द्र ने दौराने जाँच में बताया कि मेने हिण्डौनसिटी, नादौती, श्रीमहावीरजी, करौली, गंगापुरसिटी , जयपुर आदि जगहों पर से वाहन चोरी की है । पुलिस ने मुलजिम के कव्जे से कब्ज 2 हीरा होन्डा प्लस, 1 प्लेटिना , 1 टीवीएस अपाची , 1 यामाहा सहित कुल 5 मोटर सायकिल बरामदकी है | थानाधिकारी धर्मसिंह ने बताया की कार्यवाही के दौरान थाने की टीम में शामिल धर्मसिंह उ०नि०,प्यारेलाल हैड कानि०,कंवरसिंह कानि०,मुरारीलाल कानि० ,रवि कुमार कानि०, हेमराज कानि०,अमृतलाल कानि० का विशेष सहयोग रहा है |
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.