गुढाचंद्रजी।
ग्राम पंचायत राजा हेड़ा में मंगलवार को ग्यारा हजार केवी बिजली तार में उठी चिंगारी से गेहूं के खेत में आग लग गई। आग से महिला किसान के डेढ़ बीघा गेंहू जलकर राख हो गए। आसपास के खेतों में कार्य कर रहे लोगो ने इंजन चला कर मुश्किल से काबू पाया। बलवीर सिंह गुर्जर ने बताया कि उनकी माता जी रकम देवी पत्नी राम प्रताप गुर्जर राजा हेड़ा के गेहूं के खेत के ऊपर से 11 केवी बिजली लाइन गुजर रही है। मंगलवार को ग्यारह हजार केवी विद्युत लाइन पक्षी के करंट लगने से गेहूं के खेत मे आग लग गई। आसपास के खेतों मे कार्य कर रहे किसानों ने कुंडा में मोटर चला कर पानी डालकर आग पर मुश्किल से काबू पाया। पड़ोस के खेत का किसान आगजनी को देखकर वह बेहोश हो गया जिसे लोगो ने गुढ़ाचंद्रजी सीएससी में भर्ती कराया। बेहोश हुए किसान सवाई सिंह पुत्र गंगा सहाय गुर्जर निवासी राजा हेड़ा को डॉक्टर ने उपचार के बाद छुट्टी दी।
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.