5 सितंबर 2021 रविवार प्रातः 8:15 पर श्री सिद्ध स्थान पहाड़ी से गणेश जी महाराज के लिए यात्रा प्रस्थान करेगी
टोडाभीम उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत पहाड़ी से गणेश जी महाराज की पदयात्रा 5 सितंबर 2021 रविवार को प्रस्थान करेगी। । श्री गणेश जी महाराज की पदयात्रा श्री सिद्ध स्थान पहाड़ी टोडाभीम करौली से प्रस्थान करेगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि श्री गणेश जी महाराज की पदयात्रा ग्राम पहाड़ी से चौदहवीं पदयात्रा जा रही है। पहाड़ी गांव के धर्मेंद्र शर्मा ने बताया यात्रा में नशीली चीजों का उपयोग करना वर्जित है और पदयात्रा के दौरान किसी प्रकार की आकस्मिक घटना होती है तो यात्रा मंडल उसका जिम्मेदार नहीं होगा और बताया कि सुबह का नाश्ता एवं दोपहर का भोजन यात्रा कमेटी द्वारा दिया जाएगा। यात्री के दौरान कपड़े लौटा घंटी बरसाती आदि साथ लेकर आए एवं 5 साल के बच्चे की पूरी राशि दी जाएगी
यात्रा करने के लिए यात्रियों को 401रुपये का की रसीद प्राप्त करनी होगी। गणेश भक्त मंडल पहाडी द्वारा क्षेत्र के ग्रामीणों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में पधार कर यात्रा को सफल बनावे।
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.