दिल्ली पुलिस का बड़ा बयान- किसान नेताओं को थी साजिश की जानकारी

दिल्ली पुलिस का बड़ा बयान- किसान नेताओं को थी साजिश की जानकारी

दिल्ली पुलिस का बड़ा बयान- किसान नेताओं को थी साजिश की जानकारी

किसान आंदोलन को लेकर दिल्ली पुलिस ने बड़ा बयान दिया है. दरअसल किसानों के नाम पर दिल्ली को जलाने की बड़ी साजिश रची गई थी. 26 जनवरी को जो कुछ भी लाल किला और बाकी दिल्ली में हुआ यानी जो कुछ भी किसानों के आंदोलन के नाम पर साजिश चल रही थी उसकी जानकारी किसान नेताओं को थी.

दिल्ली पुलिस ने अपनी प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि कुछ किसान नेता आंदोलन का दुरुपयोग कर रहे हैं. इस बीच दिल्ली पुलिस के आलाअधिकारी ने ये भी बताया कि साजिश हूबबू वैसे ही अंजाम दी गई थी जैसा टूलकिट में लिखा हुआ था.

दिल्ली पुलिस ने कहा क़ि इस टूल किट को पहले अपलोड किया गया फिर डिलीट कर दिया गया. ये बात हमारे संज्ञान में आई है. हमने टूलकिट बनाने वाले शख्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. राजधानी में हिंसा की साजिश पहले रची गई थी. दिल्ली हिंसा की जांच कर रही SIT ने 300 ट्विटर हैंडल्स की पहचान की है. इस बीच भारत के खिलाफ नापाक मंसूबों को अंजाम देने के लिए भड़काऊ भाषण और देश विरोधी गतिविधियों को बढ़ावा देने के आरोप में भी दिल्ली पुलिस ने धारा राजद्रोह, 124A, 152A, 153 और 120B समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है.

G News Portal G News Portal
53 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.