CM खट्टर का बड़ा बयान- आंदोलन से हुए नुकसान की भरपाई के लिए लाएंगे कानून
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि उनकी सरकार सार्वजनिक संपत्ति का नुकसान करने वाले प्रदर्शनकारियों से नुकसान की भरपाई करने का कानून लेकर आएगी. खट्टर ने ये बयान गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक के बाद दिया. खट्टर ने कहा कि उन्होंने गृह मंत्री के साथ किसानों के प्रदर्शन और अन्य मुद्दों पर चर्चा की. इससे पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कहा था कि कुछ लोग सिर्फ इसलिए आंदोलन कर रहे हैं कि उन्हें केंद्र के कानूनों के खिलाफ विरोध करना है.
खट्टर ने कहा कि दिल्ली में राज्य के सांसदों के साथ ही बैठक की, जिसमें कि मार्च में विधानसभा में पेश होने वाले राज्य के बजट को लेकर चर्चा की. कृषि कानूनों को लेकर हो रहे प्रदर्शन पर खट्टर ने कहा कि केंद्र ने यह स्पष्ट कर दिया है कि तीनों कृषि कानून किसानों के फायदे के हैं और इसके जरिए कृषि के क्षेत्र में बड़े बदलाव होंगे. बयान के अनुसार खट्टर ने कहा कि कुछ लोग केवल विरोध जताने के लिये प्रदर्शन कर रहे हैं और यह उनकी निहित राजनीतिक मंशा को दर्शाता है.
इससे पहले खट्टर ने राज्य में किसानों के खुश होने का दावा करते हुए मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन के नेताओं राकेश टिकैत और गुरनाम सिंह चढूनी पर निशाना साधा था और आरोप लगाया कि कुछ हताश नेता किसानों का इस्तेमाल अपने हित साधने के लिए कर रहे हैं.
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.