अमृतसर-मुंबई एसी स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू, दो-दो फेरे करेगी

अमृतसर-मुंबई एसी स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू, दो-दो फेरे करेगी

Rail News: अमृतसर और मुंबई के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। अमृतसर-मुंबई शीतकालीन साप्ताहिक एसी स्पेशल ट्रेन का संचालन कल यानी 24 दिसंबर से शुरू हो रहा है। यह ट्रेन दोनों ओर से सप्ताह में दो-दो फेरे करेगी।

ट्रेन का समय:

  • अमृतसर से मुंबई: गाड़ी संख्या 01662 अमृतसर से 24 और 28 दिसंबर को सुबह 6.35 बजे रवाना होकर अगले दिन शाम 5.15 बजे मुंबई पहुंचेगी।
  • मुंबई से अमृतसर: गाड़ी संख्या 01661 मुंबई से 25 और 29 दिसंबर को रात 11.05 बजे रवाना होकर तीसरे दिन सुबह 10.15 बजे अमृतसर पहुंचेगी।

कोटा में स्टॉपेज:

अमृतसर से आते समय कोटा में इस ट्रेन का समय रात 12.17 और मुंबई से दोपहर बाद 3.53 बजे रहेगा।

ट्रेन में सुविधाएं:

ट्रेन में 15 थर्ड एसी, एक एसएलआर तथा एक पॉवर और ब्रेकवान सहित कुल 17 कोच होंगे। यात्रियों को आरामदायक यात्रा के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

कहां-कहां रुकेगी ट्रेन:

रास्ते में यह ट्रेन लुधियाना, साहनेवाल, चंडीगढ़, अंबाला केंट, नई दिल्ली, पलवल, मथुरा, शामगढ़, नागदा, रतलाम, गोदरा, बड़ौदा, ऊधना, बलसाड़, वापी और बोरीवली स्टेशनों पर भी रुकेगी।

यह ट्रेन यात्रियों के लिए क्यों महत्वपूर्ण है?

  • यह ट्रेन अमृतसर और मुंबई के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक सुविधाजनक विकल्प होगी।
  • यह ट्रेन यात्रियों को आरामदायक और सुरक्षित यात्रा का अनुभव प्रदान करेगी।
  • इस ट्रेन के संचालन से दोनों शहरों के बीच कनेक्टिविटी में सुधार होगा।

G News Portal G News Portal
460 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.