रेलवे कॉलोनी में पिलाया जा रहा नाले का गंदा पानी, एक साल से फूटी है पाइप लाइन

रेलवे कॉलोनी में पिलाया जा रहा नाले का गंदा पानी, एक साल से फूटी है पाइप लाइन

रेलवे कॉलोनी में पिलाया जा रहा नाले का गंदा पानी, एक साल से फूटी है पाइप लाइन
कोटा। न्यूज़. कोटा में रेलवे कॉलोनी वासियों को नाले का गंदा पानी पिलाए जाने का मामला सामने आया है। मामले में खास बात यह है कि यह सिलसिला एक साल से लगातार चल रहा है। बार-बार शिकायत के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो सका है।
कॉलोनी वासियों ने बताया कि कोऑपरेटिव के सामने मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक कार्यालय के पास नाले के नीचे से वर्षों पुरानी एक पाइप लाइन निकल रही है। फिल्टर प्लांट से आ रही इस पाइप लाइन से रेलवे कॉलोनी में पानी सप्लाई किया जाता है। करीब एक साल पहले यह पाइप लाइन अचानक फूट गई थी। पाइप लाइन फूटने से पानी तेजी से बाहर निकलने लगा। यह सिलसिला अभी भी जारी है। तेजी से बह रहे इस पानी के कारण नाले का पानी भी उबलता हुआ नजर आता है। इस नजारे को यहां पर कभी भी आसानी से देखा जा सकता है।
प्रेशर कम होने पर बढ़ती है परेशानी
कर्मचारियों ने बताया कि जब कभी प्रेशर कम होता है तो नाले का गंदा पानी पाइप लाइन के माध्यम से घरों तक पहुंच जाता है। मामले की कई बार शिकायत की गई। अधिकारी और सुपरवाइजर कई बार मौके पर पहुंचकर स्थिति को देख भी चुके हैं। लेकिन इसके बाद भी आज तक यह पाइप लाइन ठीक नहीं हो सकी है।
कैंपर का पी रहे पानी
कर्मचारियों ने बताया कि कई बार पानी इतना गंदा होता है कि यह पीना तो दूर यह नहाने धोने लायक भी नहीं रहता। बीमारी की आशंका के चलते हैं कई कर्मचारियों ने अपने घरों पर पानी के कैंपर मंगवाना शुरू कर दिया है।
कर्मचारियों ने बताया कि करोना काल में यह स्थिति और ज्यादा गंभीर है। बीमार लोगों में कोरोना तेजी से फैलता है। गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों में कोरोना से मुक्त होने की संभावना भी अन्य के मुकाबले कम होती है। ऐसे में अगर कर्मचारी या उनके परिजन गंदा पानी पीकर बीमार पड़ते हैं तो कोरोना काल में स्थिति की भयावहता का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता।

G News Portal G News Portal
32 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.