डीआरएम ने फहराया झंडा, जीएम ने किया ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन

डीआरएम ने फहराया झंडा, जीएम ने किया ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन

डीआरएम ने फहराया झंडा, जीएम ने किया ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन
कोटा। . स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर डीआरएम पंकज शर्मा ने रविवार को मंडल कार्यालय पर झंडारोहण किया। झंडारोहण के बाद शर्मा ने पश्चिम-मध्य रेलवे महाप्रबंधक (जीएम) शैलेन्द्र कुमार सिंह का संदेश पढ़ा।
इसके के बाद शर्मा में रेलवे सुरक्षा बल, भारत स्काउट एवं गाइड तथा नागरिक सुरक्षा बल की परेड का निरीक्षण किया। इसके बाद स्काउट एवं गाइड ने आजादी का अमृत महोत्सव पर आधारित विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। सांस्कृतिक अकादमी द्वारा भी राष्ट्रभक्ति गीत गाए गए। इसके बाद शर्मा ने केंद्रीय विद्यालय नंबर-2 में भी झंडारोहण किया।
जीएम ने किया ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन
इसके बाद शर्मा रेलवे अस्पताल पहुंचे। यहां पर जीएम ने ऑक्सीजन प्लांट का ऑनलाइन उद्घाटन किया।
500 लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन की उत्पादन क्षमता वाले इस प्लांट की लागत करीब 62 लाख रुपए आई है।
इस प्लांट से 60 बेडो तक ऑक्सीजन पहुंचाने की व्यवस्था की गई है। साथ ही आपातकालीन स्थिति में और ऑपरेशन थिएटर तक भी इस प्लान से ऑक्सीजन पहुंचाई जाएगी। इसके लिए अस्पताल में पाइप लाइन बिछाई गई है।
अन्य स्टेशनों पर भी फहराया झंडा
कोटा मुख्यालय के अलावा मंडल के अन्य सभी स्टेशनों और कार्यालयों पर भी विभाग प्रमुखों द्वारा झंडारोहण किया गया।
कोटा स्टेशन पर निदेशक शशि भूषण द्वारा झंडा फहराया गया। आरपीएफ जवानों के साथ शशि भूषण ने झंडे को सलामी दी। इसके बाद पूरे स्टेशन पर मिठाई का वितरण किया गया।

G News Portal G News Portal
24 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.