कोटा। पश्चिम-मध्य रेलवे महाप्रबंधक (जीएम) स्तर के पुरस्कारों की घोषणा कर दी गई है। कोटा मंडल ने इस बार 9 शील्ड जीतकर बड़ी उपलब्धि हासिल की है। इनमें से एक शील्ड संयुक्त रूप से जीती गई है, और सबसे खास बात यह है कि मंडल को पहली बार जनसंपर्क के लिए शील्ड मिली है। यह पुरस्कार मार्च में आयोजित होने वाले 69वें रेल सप्ताह समारोह में प्रदान किए जाएंगे।
किन-किन क्षेत्रों में मिली सफलता:
कोटा मंडल को जनसंपर्क, रेल मदद, निर्माण, ईएनएचएम, ऊर्जा संरक्षण, ब्रिज (अंडरपास, समपार फाटक एवं संबंधित कार्य), कोटा-असारवा (19822) के बेहतर रखरखाव तथा संकेत एवं दूर संचार विभाग में उत्कृष्ट कार्य के लिए शील्ड प्रदान की गई है। इसके अलावा, यांत्रिक विभाग की शील्ड कोटा ने जबलपुर मंडल के साथ संयुक्त रूप से जीती है।
अन्य मंडलों का भी सम्मान:
2023-24 में बेहतर प्रदर्शन के लिए कोटा के अलावा भोपाल एवं जबलपुर मंडल को भी कुल 25 शील्डों से सम्मानित किया जाएगा।
व्यक्तिगत पुरस्कार भी:
कई कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए व्यक्तिगत पुरस्कार भी दिए जाएंगे। इनमें मंडल विद्युत अभियंता मिलन कृष्णा, सीनियर मेडिकल ऑफिसर धीरज गोयल, सिग्नल एंड टेलीकॉम विभाग के डिप्टी सीएसटीई रामराज मीणा, ट्रैकमेंटेनर तुफान सिंह, केशव देव, राज कुमार मोदनवाल, हरकेश मीणा एवं विश्राम योगी, टीटीई धनेश, सीनियर सेक्शन इंजीनियर (टीआरएस) वीरेंद्र कुमार मिश्रा, सीनियर सेक्शन इंजीनियर विष्णु कुमार शर्मा, वरिष्ठ फार्मासिस्ट पवन कुमार नगर, स्टेशन मास्टर आरिफ मोहम्मद, अनुभाग नियंत्रक प्रतीक भटनागर, स्टेशन मास्टर हर्षिता उपाध्याय, कार्यालय अधीक्षक राहुल उपाध्याय तथा मुख्य डिपो सामग्री अधीक्षक गोरधन मीना शामिल हैं।
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.