रतलाम तक चल सकती है कोटा-नागदा
कोटा-नागदा पैसेंजर ट्रेन (09801-02) को रतलाम तक बढ़ाया जा सकता है। रतलाम मंडल रेल प्रबंधक ने इसका प्रस्ताव रेलवे बोर्ड भेजा है। अगर प्रस्ताव को मंजूरी मिलती है कोटा-नागदा ट्रेन जल्द ही रतलाम तक चल सकती है। नागदा में अभी यह ट्रेन दोपहर करीब 12 बजे पहुंचती है और वापसी में 2 बजे रवाना होती है। जबकि नागदा से रतलाम का समय करीब 40 मिनट का है। ऐसे में यह ट्रेन 2 घंटे से पहले ही रतलाम जाकर वापस नागदा आ सकती है।
5 से चलेगी इंदौर-उधमपुर
साप्ताहिक इंदौर-उधमपुर ट्रेन का संचालन 5 जुलाई से किया जाएगा। इंदौर से यह ट्रेन हर सोमवार को रवाना होगी। इसी तरह उधमपुर से इंदौर के लिए ट्रेन जुलाई से हर बुधवार को चलेगी।