रेलवे मजदूर संघ कार्यालय के खुले ताले – कोटा

रेलवे मजदूर संघ कार्यालय के खुले ताले – कोटा

रेलवे मजदूर संघ कार्यालय के खुले ताले
कोटा। न्यूज़. दो गुटों में आपसी खींचतान से राहत मिलने पर शुक्रवार को रेलवे मजदूर संघ कार्यालय के ताले खुल गए। पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने इसके लिए एक दूसरे को बधाई देते हुए अपनी खुशी जाहिर की। साथी एक-दूसरे का मुंह मीठा कराया। इस अवसर पर आतिशबाजी भी की गई।
इस मौके पर मंडल सचिव अब्दुल खालिक ने कहा कि संघ रेल कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों के लिए निरन्तर कार्य करता आया है एवं आगे भी उसी गति से कार्य करता रहेगा। विगत वर्षो से संघ द्वारा न केवल रेलवे संस्थान बल्कि जयुपर बैंक, जेसी बैंक में भी अपना प्रतिनिधित्व किया है। यह संघ कार्यकर्ताओं की कडी मेहनत एवं लगन का परिणाम है।
इस अवसर पर मण्डल कार्यकारी अध्यक्ष एसके गुप्ता, आरसी मीणा, अब्दुल हनीफ, बृहमदेव शर्मा, दिनेश मीना, सत्यनारायण, महेन्द्र खींची, विजेन्द्र कुमार, मुजाहत अली, भूपेन्द्र धाकड, प्रेमशंकर सैनी, मुकेश शुक्ला, मुकेश डेकवा, मोरध्वज, मनोज सिंह, अब्दुल वहीद, अफजल खांन, सुमित चतुर्वेदी, अजय चन्द्रावत तथा अंकुर भारद्वाज सहित सैंकड़ों संघ पदाधिकारी एवं कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।

G News Portal G News Portal
22 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.