मालगाड़ी के पहिए में पड़े गड्ढे, दुर्घटनाग्रस्त होने बची

मालगाड़ी के पहिए में पड़े गड्ढे, दुर्घटनाग्रस्त होने बची

Rail News: गंगापुर के पास मंगलवार की रात एक मालगाड़ी के पहियों में गड्ढे पड़ जाने से बड़ी दुर्घटना टल गई। समय रहते मालगाड़ी की जांच करने पर यह खामी सामने आई और डिब्बे को काटकर बाकी मालगाड़ी को आगे भेजा गया। हालांकि, इस घटना के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ और कई ट्रेनें देरी से चलीं।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, यह मालगाड़ी कोटा से दिल्ली की ओर जा रही थी। लालपुर ऊमरी स्टेशन मास्टर ने मालगाड़ी से असामान्य आवाजें सुनीं और तुरंत गंगापुर स्टेशन को सूचित किया। जांच में पाया गया कि मालगाड़ी के एक डिब्बे के पहिए में गहरे गड्ढे पड़ गए थे। अगर इसी हालत में मालगाड़ी को आगे चलाया जाता तो पटरी क्षतिग्रस्त होने और बड़ी दुर्घटना होने की आशंका थी।

इसके बाद रेलवे प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मालगाड़ी के खराब डिब्बे को काट दिया और बाकी मालगाड़ी को आगे भेजा गया। साथ ही, नारायणपुर टटवाड़ा से गंगापुर के बीच 17 किलोमीटर के रेल खंड पर गति प्रतिबंध लगा दिया गया। इस कारण 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली ट्रेनों को भी इस खंड में 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलाया गया।

यह गति प्रतिबंध दोपहर करीब 2 बजे हटाया गया। हालांकि, इस दौरान करीब 8 ट्रेनें देरी से चलीं।

रेलवे प्रशासन की सतर्कता से बड़ी दुर्घटना टली

रेलवे प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि स्टेशन मास्टर की सतर्कता और समय पर कार्रवाई के कारण एक बड़ी रेल दुर्घटना टल गई। उन्होंने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा शुरू करने से पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या ऐप के माध्यम से ट्रेनों के समय की जानकारी अवश्य ले लें।

मुख्य बिंदु:

  • गंगापुर के पास मालगाड़ी के पहियों में गड्ढे
  • समय रहते खामी का पता चलने से बड़ी दुर्घटना टली
  • डिब्बा काटा गया और बाकी मालगाड़ी आगे भेजी गई
  • 17 किलोमीटर के रेल खंड पर गति प्रतिबंध लगा
  • कई ट्रेनें देरी से चलीं

G News Portal G News Portal
677 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.