कोटा,: कोटा ग्रामीण पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए आपरेशन हर्ष के तहत दो लापता नाबालिग बालिकाओं को बरामद किया है। इन बालिकाओं को अयाना और चेचट क्षेत्र से लापता होने के बाद पुलिस ने काफी खोजबीन की थी। पुलिस ने इन बालिकाओं को ढूंढने के लिए 5 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, चेचट से लापता हुई बालिका करीब 8 महीने से और अयाना से लापता हुई बालिका करीब एक महीने से लापता थी। कोटा ग्रामीण एसपी सुरजीत शंकर के निर्देशन में पुलिस की मानव तस्करी रोधी यूनिट ने इन बालिकाओं को ढूंढने के लिए लगातार प्रयास किए।
पुलिस ने इन बालिकाओं को बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने इस मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इन बालिकाओं को कौन और क्यों अगवा किया गया था।
पुलिस की सराहनीय कार्रवाई
पुलिस द्वारा लापता बालिकाओं को बरामद करने की इस कार्रवाई की लोगों ने सराहना की है। लोगों का कहना है कि पुलिस ने इस मामले में काफी तत्परता दिखाई है।
बच्चों की सुरक्षा एक चुनौती
यह घटना एक बार फिर बच्चों की सुरक्षा पर सवाल उठाती है। आज के समय में बच्चे अपराधियों के निशाने पर हैं। ऐसे में बच्चों की सुरक्षा के लिए माता-पिता और समाज को सतर्क रहने की जरूरत है।
मुख्य बिंदु:
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.