Railways: 11 लाख 12 हजार में से 9 लाख 30 हजार ने डाले वोट
Rail News kota: रेलवे कर्मचारी संगठनों की मान्यता चुनाव के वोटों की गिनती भले 12 दिसंबर को होगी। लेकिन कर्मचारी संगठन अभी से वोटों की गणित लगाकर अपनी-अपनी जीत सुनिश्चत करने में लगे हैं। इस दौरान रेलवे ने चुनाव के दौरान मौजूद रहने वाले संगठनों के प्रतिनिधियों के नाम मांगे हैं। यह नाम संगठनों को मंगलवार दोपहर 12 बजे तक देने हैं।
पूरी भारतीय रेलवे में 16 जोनों सहित कुल 19 जगह चुनाव हुए। इसमें कुल 11 लाख 12 हजार 78 में से 9 लाख 30 हजार 586 कर्मचारियों ने अपना वोट डाला। यह कुल 83.68 प्रतिशत रहा।
हालांकि पहले 11 लाख 13 हजार 683 वोटर रिपोर्ट हुए थे। लेकिन बाद में एक हजार 605 वोटरों के नाम लिस्ट में शामिल नहीं हो सके।
विभिन्न जोनों की स्थिति
जोन कुल वोट डाले गए वोट प्रतिशत
डब्ल्यूसीआर
(पश्चिम-मध्य रेलवे
जबलपुर) 51260 45177 88.13
सीआर (मध्य-रेलव
मुंबई संट्रल) 90195 73658 91.67
ईआर (पूर्व रेलवे
कोलकाता) 97761 78928 80.74
ईसीआर (पूर्व-मध्य
रेलवे हाजीपुर) 78228 62133 79.43
ईसीओआर (पूर्व
तटीय रेलवे भुवनेश्वर) 45186 38752 85.76
एनआर (उत्तर रेलवे
दिल्ली) 124323 105886 85.17
एनसीआर (उत्तर-मध्य
रेलवे इलाहाबाद) 65734 52802 80.33
एनईआर (पूर्वोत्तर
रेलवे गोरखपुर) 45027 37504 83.29
एनएफआर (गुवाहाटी
असम पूर्वोत्तर सीमांत
रेलवे) 52699 45597 86.52
एनडब्ल्यूआर (उत्तर
-पश्चिम रेलवे जयपुर) 45889 41380 90.17
एसआर (दक्षिण
रेलवे चैन्नई) 76653 68153 88.91
एससीआर (दक्षिण-
मध्य रेलवे
सिकंदराबाद) 78434 68029 86.73
एसईआर (दक्षिण-
पूर्व रेलवे भुवनेश्वर) 76393 56750 74.29
एसईसीआर (दक्षिण
-पूर्व-मध्य रेलवे
बिलासपुर) 44219 38715 87.55
एसडब्ल्यूआर (दक्षिण
-पश्चिम रेलवे हुबली) 36935 31683 85.78
डब्ल्यूआर (पश्चिम
रेलवे मुंबई सेंट्रल) 86699 70441 81.25
सीएलडब्ल्यू
(चित्तरंजन
लोकोमोटिव आसरसोल)7535 7033 93.34
आरसीएफ (रेलकोच
फैक्ट्री कपूरथला) 5605 5055 90.19
मेट्रो 3303 2910 88.10
कुल 1112078 930586 83.68
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.