Rail News Kota: लाखेरी रेल खंड में मंगलवार को एक पिकअप वैन की टक्कर से क्रॉसिंग गेट नंबर 128 टूट गया। इस घटना के चलते गेट पर कुछ देर रेल यात्रा ठप रहा। बाद में स्लाइड गेट लगाकर रेल यातायात शुरू किया गया।
सूचना पर मौके पर पहुंची लाखेरी आरपीएफ मामले की जांच कर रही है।