कोटा। रेलवे मजदूर संघ द्वारा आयोजित खेल प्रतियोगिता में गुरुवार को दो क्रिकेट मैच खेले गए। इसमें आरपीएफ ने एस एंड टी स्पार्टन और इंजीनियरिंग ब्लास्टर ने वर्कशॉप-11 पर जीत दर्ज की। बाकी के मैच शुक्रवार को खेले जाएंगे।
पहले बल्लेबाजी करते हुए आरपीएफ टीम ने 20 ओवर में 226 रन बनाए। जवाब में एस एंड टी स्पार्टन 206 रन पर ऑल आउट हो गई। 38 गेंद पर 90 रन बनाने पर आरपीएफ के अरुण सिंह मैन ऑफ द मैच रहे।
दूसरे मैच में पहले खेलते हुए वर्कशॉप-11 ने 153 रन बनाए। इसके जवाब में इंजीनियरिंग ब्लास्टर ने 18.3 ओवर में यह लक्ष्य प्राप्त कर लिया। 4 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट लेने पर श्रीनिवास चौधरी को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
#रेलवेमजदूरसंघ #खेलप्रतियोगिता #क्रिकेट #आरपीएफ #इंजीनियरिंगब्लास्टर #मैनऑफदमैच
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.