जनशताब्दी में दो यात्रियों को दी एक ही सीट

जनशताब्दी में दो यात्रियों को दी एक ही सीट

जनशताब्दी में दो यात्रियों को दी एक ही सीट
कोटा।  कोटा-निजामुद्दीन जनशताब्दी एक्सप्रेस में शनिवार को एक ही सीट पर 2 यात्रियों को आरक्षण दे दिया। इसके चलते यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। शिकायत के बाद एक यात्री की सीट बदली गई।
कोटा थर्मल कालोनी निवासी आरके शंकर ने बताया कि उसका आरक्षण डी-3 कोच में 29 नंबर सीट पर था। ट्रेन में पहुंचने पर इस सीट में पहले से ही एक यात्री बैठा मिला। इस यात्री का आरक्षण भी इसी सीट पर था। इसके बाद सीट को लेकर दोनों में बहस हो गई।
शंकर ने बताया कि इसके बाद ट्वीट कर कोटा रेल मंडल अधिकारियों को इस खामी से अवगत कराया गया। इसके बाद हरकत में आए अधिकारियों ने उन्हें एसी कोच में दूसरी सीट आवंटित की।
शंकर ने बताया कि करीब 20 दिन पहले भी इसी ट्रेन में ऐसा ही एक मामला सामने आया था। उसने भी एक ही सीट पर दो यात्रियों को आरक्षण दे दिया गया।
उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले कोटा-नागदा ट्रेन में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था। सीट नहीं होते हुए भी यात्रियों का आरक्षण कर दिया गया था।

G News Portal G News Portal
25 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.