स्टेशन मास्टरों का अधिवेशन संपन्न, हेमराज चुने गए जोनल महासचिव

स्टेशन मास्टरों का अधिवेशन संपन्न, हेमराज चुने गए जोनल महासचिव

स्टेशन मास्टरों का अधिवेशन संपन्न, हेमराज चुने गए जोनल महासचिव
कोटा।  ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर एसोसिएशन पश्चिम-मध्य रेलवे का जोनल संरक्षा सेमिनार और द्विवार्षिक अधिवेशन जबलपुर मुख्यालय में मंगलवार को आयोजित किया गया।
अधिवेशन में नई जोनल कार्यकारिणी का गठन भी किया गया। इसमें कोटा के हेमराज मीणा महासचिव नियुक्त किया गया। अध्यक्ष जबलपुर के शिवजी प्रसाद को चुना गया। कोषाध्यक्ष बिना के डीके जैन एवं बीना की ही नेहा दुबे को महिला प्रतिनिधि चुना गया।
अधिवेशन में कोटा मंडल के एहसान अहमद, मंडल अध्यक्ष आसाराम मीणा, कोषाध्यक्ष ओपी कश्यप तथा जोनल उपाध्यक्ष फहीम अहमद सहित पूरे जोन से 100 से अधिक स्टेशन मास्टर मौजूद थे।
जीएम को दिया ज्ञापन
अधिवेशन के बाद स्टेशन मास्टरों ने महाप्रबंधक एसके गुप्ता, प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक तथा सीएफटीएम को अपनी मांगों को एक ज्ञापन भी दिया। ज्ञापन देने वालों में कोटा के तीरथ सिंह एवं कामिनी सिंह सहित प्रमुख पदाधिकारी शामिल थे।

G News Portal G News Portal
27 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.