एक दर्जन से अधिक ट्रेनों का समय बदला, सोगरिया से डायवर्ट होंगी 14 साप्ताहिक ट्रेनें

एक दर्जन से अधिक ट्रेनों का समय बदला, सोगरिया से डायवर्ट होंगी 14 साप्ताहिक ट्रेनें

कोटा, 30 दिसंबर: रेलवे ने नए साल की शुरुआत में 1 जनवरी से अपनी समय सारणी में बदलाव की घोषणा की है। कोटा मंडल से गुजरने वाली कई ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है। इसके साथ ही, कोटा के उपनगरीय स्टेशन सोगरिया से 14 साप्ताहिक ट्रेनों को डायवर्ट करने का निर्णय लिया गया है।

कोटा के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने जानकारी दी कि सैकड़ों ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे नई समय सारणी के अनुसार ही अपनी यात्रा की योजना बनाएं।
इसके अलावा ट्रेन नंबर 22674 मन्नारगुड़ी जोधपुर एक्सप्रेस का ठहराव 5 मिनट से बढ़ाकर 10 मिनट कर दिया गया है.


इन ट्रेनों के समय में हुआ है बदलाव

  • ट्रेन नंबर 12401 कोटा-देहरादून नंदा देवी एक्सप्रेस कोटा से 17:55 की जगह 17:50 बजे रवाना होगी.
  • ट्रेन नंबर 19816 कोटा-मंदसौर एक्सप्रेस सुबह 4:50 की जगह 4:45 पर रवाना होगी.
  • ट्रेन नंबर 22981 कोटा-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस शाम 5:20 की जगह शाम 5:40 कोटा जंक्शन से रवाना होगी.
  • ट्रेन नंबर 59833 कोटा-मंदसौर कोटा जंक्शन से रात 9:15 की जगह 9:20 रवाना होगी.
  • ट्रेन नंबर 61633 कोटा-बीना सवारी गाड़ी कोटा जंक्शन से 3:15 बजे की जगह 3:10 पर रवाना होगी.
  • ट्रेन नंबर 61614 कोटा-झालावाड़ सिटी सवारी गाड़ी कोटा जंक्शन से शाम 7:25 की जगह 7:20 पर रवाना होगी.
  • ट्रेन नंबर 22997 झालावाड़ की तीसरी गंगानगर एक्सप्रेस झालावाड़ सिटी से 3:30 की जगह 3:55 पर रवाना होगी. यह कोटा जंक्शन से शाम 5:20 की जगह शाम 5:40 रवाना से होगी.
  • ट्रेन नंबर 20451 सोगरिया नई दिल्ली एक्सप्रेस सोगरिया से 16:20 बजे की जगह 16:15 बजे रवाना होगी.

  • इन ट्रेनों के स्टेशन पहुंचने के समय में होगा बदलाव

    • ट्रेन नंबर 20452 नई दिल्ली-सोगरिया एक्सप्रेस सोगरिया स्टेशन दोपहर 1:30 बजे की जगह 1:35 पर आएगी.
    • ट्रेन नंबर 19815 मंदसौर-कोटा एक्सप्रेस कोटा स्टेशन शाम 5 बजे की जगह शाम 5:05 पर आएगी.
    • ट्रेन नंबर 61623 चौमहला-कोटा सवारी गाड़ी कोटा स्टेशन दोपहर 12:45 बजे की जगह 1:05 बजे आएगी.
    • ट्रेन नंबर 61634 बीना-कोटा सवारी गाड़ी कोटा स्टेशन रात 12:50 बजे की जगह 12:55 बजे आएगी.

    सोगरिया स्टेशन से डायवर्ट होने वाली 14 रेलगाड़ियां

    • ट्रेन नंबर 18207 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस हर सोमवार को सुबह 10:25 पर आएगी और 10:35 पर रवाना होगी.
    • ट्रेन नंबर 18208 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस हर मंगलवार को रात 1:15 पर आएगी. 10 मिनट रुक कर 1:25 पर रवाना होगी.
    • ट्रेन नंबर 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस हर रविवार सुबह 10:25 पर आएगी और 10:35 पर रवाना होगी.
    • ट्रेन नंबर 18214 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस हर सोमवार को रात 1:15 पर आएगी. 10 मिनट रुक कर 1:25 पर रवाना होगी.
    • ट्रेन नंबर 18573 विशाखापट्टनम-भगत की कोठी एक्सप्रेस हर गुरुवार को सुबह 9:00 बजे आएगी और 9:10 पर रवाना होगी.
    • ट्रेन नंबर 18574 भगत की कोठी-विशाखापट्टनम हर शनिवार को सुबह 5:20 पर आएगी और 5:30 पर रवाना होगी.
    • ट्रेन नंबर 18009 संतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस हर शुक्रवार को रात 9:05 पर आएगी और 9:15 पर रवाना होगी.
    • ट्रेन नंबर 18010 अजमेर-संतरागाछी हर रविवार को सुबह 5:45 पर आएगी और 5:55 बजे रवाना होगी.
    • ट्रेन नंबर 19607 कोलकाता-मदार एक्सप्रेस हर गुरुवार रात 9:05 पर आएगी और 9:15 पर रवाना होगी.
    • ट्रेन नंबर 19608 मदार-कोलकाता एक्सप्रेस हर सोमवार को सुबह 5:45 पर आएगी और 5:55 पर रवाना होगी.
    • ट्रेन नंबर 20971 उदयपुर सिटी-शालीमार एक्सप्रेस हर शनिवार को सुबह 5:45 पर आएगी और 5:55 पर रवाना होगी.
    • ट्रेन नंबर 20972 शालीमार-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस हर रविवार को रात 11:25 पर आएगी और 11:35 पर रवाना होगी.
    • ट्रेन नंबर 13423 भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस हर गुरुवार दोपहर 3:30 पर आएगी और 3:40 पर रवाना होगी.
    • ट्रेन नंबर 13424 अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस हर शनिवार को दोपहर 12:10 पर आएगी और 12:20 पर रवाना होगी.

     

G News Portal G News Portal
872 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.