Rail News: रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) अपराध शाखा ने छबड़ा और रामगंजमंडी में दो ई-टिकट दलालों को गिरफ्तार किया है। इन दोनों के पास से 5 लाख रुपये मूल्य के 975 ई-टिकट बनाने का रिकॉर्ड जब्त किया गया है। यह कार्रवाई आरपीएफ की छबड़ा और रामगंजमंडी पोस्ट द्वारा संयुक्त रूप से की गई।
शुक्रवार को छबड़ा में की गई कार्रवाई के दौरान बारां थाना सालपूरा निवासी भूपेंद्र साहू (37) को गिरफ्तार किया गया। आरपीएफ ने भूपेंद्र के पास से 3 लाख 7 हजार 155 रुपये मूल्य के टिकट बनाने का रिकॉर्ड जब्त किया। इनमें से 523 रुपये मूल्य का एक टिकट आगे की यात्रा के लिए था। शनिवार को भूपेंद्र को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
शनिवार को रामगंजमंडी में की गई कार्रवाई में झालावाड़ थाना सुनेल सदर बाजार निवासी यूसुफ (49) को गिरफ्तार किया गया। यूसुफ के पास से 1 लाख 95 हजार 877 रुपये मूल्य के 268 तत्काल टिकटों का रिकॉर्ड बरामद हुआ। इनमें से 812 रुपये का एक टिकट आगे की यात्रा के लिए था। यूसुफ को रविवार को कोटा कोर्ट में पेश किया जाएगा।
आरपीएफ ने बताया कि ये दोनों दलाल आधा दर्जन लोगों की निजी आई-डी का उपयोग कर बार-बार टिकट बनाते थे। लगातार मिल रही दलाली की सूचनाओं के आधार पर आरपीएफ ने इन पर कार्रवाई की और इनके टिकट रिकॉर्ड को जब्त कर लिया।
इस बीच, रामगंजमंडी निवासी आरपीएफ जवान रामस्वरूप धाकड़ की मृत्यु का मामला भी सामने आया है। रामस्वरूप की नियुक्ति पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल के मंदसौर स्टेशन पर थी। कैंसर से पीड़ित रामस्वरूप पिछले कुछ दिनों से अस्पताल में भर्ती थे। उनका अंतिम संस्कार रविवार को किया जाएगा।
आरपीएफ ने टिकट दलालों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए कहा है कि रेलवे की सेवाओं में अनियमितता और दलाली को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यात्रियों से अपील की गई है कि वे ईमानदारी से टिकट बुक करें और किसी दलाल के झांसे में न आएं।
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.