ब्लास्टिंग के कार्यों को नरेगा अथवा टीएडी फण्ड से पूरा करने के लिए केन्द्र सरकार को भेजा जाएगा प्रस्ताव-उद्योग मंत्री

ब्लास्टिंग के कार्यों को नरेगा अथवा टीएडी फण्ड से पूरा करने के लिए केन्द्र सरकार को भेजा जाएगा प्रस्ताव-उद्योग मंत्री

ब्लास्टिंग के कार्यों को नरेगा अथवा टीएडी फण्ड से पूरा करने के लिए केन्द्र सरकार को भेजा जाएगा प्रस्ताव-उद्योग मंत्री
 
उद्योग मंत्री श्री परसादी लाल मीना ने गुरूवार को विधानसभा में कहा कि कुएं गहरे कराने के लिए ब्लास्टिंग का कार्य केन्द्र सरकार की गाइडलाईन के तहत नरेगा के माध्यम से नहीं कराया जा सकता। उन्होंने आश्वस्त किया कि गाइडलाईन के आधार पर निरस्त किये गये कार्यों को नरेगा अथवा टीएडी फण्ड से पूरा करने के लिए राज्य सरकार द्वारा केन्द्र सरकार के जनजातीय मंत्रालय को प्रस्ताव भेजा जाएगा।
 
श्री मीना प्रश्नकाल में जनजाति क्षेत्रीय विकास राज्य मंत्री की ओर से विधायकों द्वारा इस संबंध में पूछे गये पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि झाडोल विधानसभा क्षे़त्र में ब्लास्टिंग के एक हजार 307 कार्य नरेगा के तहत स्वीकृत किये गये थे। केन्द्र सरकार द्वारा 29 जनवरी 2018 के पत्र के अनुसार ब्लास्टिंग कार्य नरेगा के तहत नहीं किये जाने के निर्देशों के कारण 948 कार्यों को निरस्त कर दिया गया था। उन्होंने बताया कि जो 354 कार्य पूरे हुये है उनका भुगतान भी केन्द्र सरकार द्वारा नहीं किया गया तथा राज्य सरकार द्वारा ही उस राशि को वहन किया गया।
 
इससे पहले विधायक श्री बाबूलाल के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में श्री मीना ने बताया कि वर्ष 2017-18 में महात्मा गांधी नरेगा एवं जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के कन्वर्जेन्स से कृषकों के ब्लास्टिंग द्वारा कूप गहरीकरण की योजनान्तर्गत कार्य स्वीकृत किए गए थे ।
 
उन्होंने बताया कि जनजाति उपयोजना क्षेत्र में 19249 पात्र कृषकों के आवेदन-पत्र प्राप्त हुए। उन्होंने बताया कि महात्मा गांधी नरेगा अधिनियम के पैरा 5 में पात्रता रखने वाले सभी 19249 लाभार्थियों के कूप गहरीकरण के कार्य नियमानुसार संबंधित जिला कलक्टर एवं जिला समन्वयक (ईजीएस) द्वारा स्वीकृत किए गए।

G News Portal G News Portal
13 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.