धौलपुर विधानसभा क्षेत्र में कृषि विद्युत कनेक्शन वरीयता व सामान उपलब्धता के आधार पर जारी – ऊर्जा मंत्री
जयपुर, 17 मार्च। ऊर्जा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने बुधवार को विधानसभा में बताया कि धौलपुर विधानसभा क्षेत्र में पंजीकृत आवेदकों में से विद्युत कनेक्शन के शेष आवेदकों को वरीयता और सामान की उपलब्धता के अनुसार सत्त प्रक्रिया के तहत जारी किये जा रहे है।
डॉ. कल्ला ने प्रश्नकाल में श्रीमती शोभारानी कुशवाह के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में बताया कि विधानसभा क्षेत्र धौलपुर में कुल 367 नियमित कृषि विद्युत कनेक्शन हैं। वर्तमान में 31 दिसंबर 2012 तक के पंजीकृत आवेदकों को कृषि कनेक्शन जारी किये जा रहे है। इस अवधि में धौलपुर विधानसभा क्षेत्र में 73 कृषि आवेदकों के डिमांड नोटिस जारी कर दिये गए है। इनमें से 61 कृषि आवेदकों द्वारा डिमांड नोटिस जमा करा दिए हैं। वहीं, 12 कृषि आवेदकों द्वारा मांग पत्र राशि जमा नहीं करवाने के कारण पत्रावली अस्थायी निरस्त की गई है। आठ कृषि कनेक्शन जारी किए जा चुके है। शेष कनेक्शन वरीयता अनुसार सामान की उपलब्धता अनुसार सतत प्रकिया के तहत जारी किये जा रहे है।
डॉ. कल्ला ने बताया कि कट आफॅ डेट 31 दिसम्बर 2012 के बाद के 87 कृषि आवेदनों के कनेक्शन नई कट ऑफ डेट के अनुसार जारी करने की अग्रिम कार्यवाही की जावेगी।