कृषि मंत्री ने फसलों में ओलावृष्टि से हुए नुकसान का सर्वे कराने के दिए निर्देश
जयपुर, 5 जनवरी। कृषि मंत्री श्री लालचंद कटारिया ने जिला कलक्टसों को रबी 2020-21 प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत अधिसूचित की गई फसलों में ओलावृष्टि से हुए नुकसान का स्थानिक आपदाओं के तहत सर्वे कराने के निर्देश दिए हैं।
कृषि मंत्री श्री कटारिया ने बताया कि राज्य में 4 जनवरी से ओलावृष्टि हुई है, जिससे अधिसूचित फसलों में ओलावृष्टि से नुकसान हुआ है। रबी 2020-21 प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत स्थानीय आपदाओं से अधिसूचित फसल की क्षति की स्थिति में फसल के नुकसान का आंकलन व्यक्तिगत बीमित फसली कृषक के स्तर पर किए जाने का प्रावधान है।
उन्होंने बताया कि इस प्रावधान के तहत कृषकों से 72 घंटे के अन्दर बीमा कम्पनी के टोल फ्री नम्बर अथवा लिखित में 7 दिवस में अपने बैंक अथवा बीमा एजेन्ट अथवा कृषि विभाग के अधिकारियों को सूचित किया जाना आवश्यक है। उन्होंने निर्देश दिये कि कृषि विभाग के कार्मिकों तथा बीमा कम्पनी के प्रतिनिधियो द्वारा भी कृषकों से आवेदन प्राप्त किये जाये।
कृषि मंत्री ने जिला कलक्टरों से कहा है कि वह कृषि विभाग, राजस्व विभाग एवं बीमा कम्पनी के प्रतिनिधियों की संयुक्त टीम द्वारा ओलावृष्टि से प्रभावित कृषकों का सर्वे कार्य शीघ्र सम्पादित कराये ताकि प्रभावित पात्र बीमित किसानों को रबी 2020-21 की फसलों में हुए नुकसान का समय पर लाभ प्रदान किया जा सके।