परीक्षा आवेदन पत्र में भाषा व विषय में संशोधन हेतु अभ्यर्थी आज शाम 5 बजे तक कर सकेंगे आवेदन
प्रदेश में 31000 पदों के लिए होने वाली राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) 2021 के अभ्यर्थी आज शाम 5 बजे तक भाषा व विषय में संशोधन के लिए आवेदन कर सकेंगे। REET 2021 परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को निशुल्क संशोधन का अवसर राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से पूर्व में दिया जा चुका है। इस अवसर के बाद भी भाषा/विषय परिवर्तन करवाने हेतु आवेदन प्राप्त हो रहे है। इसके दृष्टिगत केवल भाषा/विषय परिवर्तन करवाने हेतु राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा अभ्यर्थियों को एक अंतिम अवसर आज तक सशुल्क ऑफ लाइन आवेदन द्वारा दिया जा रहा हैं। इस हेतु अभ्यर्थी को प्रति संशोधन 300 रुपए का भुगतान Coordinator REET के नाम पोस्टल आर्डर/बैंक डिमांड ड्राफ्ट जमा करवा कर करना होगा।
REET के जिन अभ्यर्थियों ने ऐसे संशोधन के लिए पूर्व में आवेदन भिजवाए है, वे निर्धारित प्रपत्र में पुनः आवेदन कर शुल्क जमा करवाए। निर्धारित आवेदन प्रपत्र एवं विवरण राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। अभ्यर्थियों को संशोधन हेतु निर्धारित प्रारूप में आवेदन के साथ आवेदन शुल्क, REET परीक्षा 2021 के आवेदन पत्र की प्रति तथा संशोधन सम्बंधित स्वयं द्वारा प्रमाणित दस्तावेजों के साथ आज शाम 5 बजे तक डाक द्वारा अथवा व्यक्तिश REET कार्यालय में जमा करवाना होगा। REET के अभ्यर्थी ध्यान रखें कि आज के बाद राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से किसी प्रकार का आवेदन संशोधन हेतु स्वीकार नहीं किया जाएगा। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अनुसार 25 अप्रैल 2021 को रविवार के दिन REET की परीक्षा होगी, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट के अनुसार REET अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड 14 अप्रैल से डाउनलोड हो सकेंगे, हालांकि महावीर जयंती को देखतें हुए REET की परीक्षा तिथि में परिवर्तन की मांग भी की जा रहीं हैं। उधर राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 25 अप्रैल को होने वाली REET परीक्षा की तैयारियां शुरू कर दी हैं। REET 2021 लेवल प्रथम एवं द्वितीय के अभ्यर्थियों को सलाह दी हैं कि वे अपनी तैयारी लगातार जारी रखें।
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.