मुख्य सचिव ने राज्य में नए खनिजों की खोज और अवैध खनन रोकने के लिए प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए

मुख्य सचिव ने राज्य में नए खनिजों की खोज और अवैध खनन रोकने के लिए प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए

मुख्य सचिव ने राज्य में नए खनिजों की खोज और अवैध खनन
रोकने के लिए प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए
जयपुर, 12 जनवरी। मुख्य सचिव श्री निरंजन आर्य ने राज्य में नए खनिजों की खोज करने, नए खनन पट्टे जारी करने, राजस्व संग्रहण बढ़ाने और अवैध खनन रोकने के लिए प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। श्री आर्य मंगलवार को यहां शासन सचिवालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से खान एवं पेट्रोलियम विभाग की समीक्षा कर रहे थे।
मुख्य सचिव श्री आर्य ने प्रदेश में विभिन्न खनिजों के वर्तमान में हो रहे खनन एवं भावी संभावनाओं की समीक्षा करते हुए नए खनिजों की खोज करने एवं नए खनन पट्टे जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने राज्य का खनन मेप बनाकर प्रमुख कार्यालयों में प्रदर्शित करने के निर्देश दिए। श्री आर्य ने प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना एवं बजट घोषणाओं की क्रियान्विति की समीक्षा कर पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने राज्य में एम सेंड को बढ़ावा देने और अवैध खनन को रोकने के लिए प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
खान एवं पेट्रोलियम विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री अजिताभ शर्मा ने बताया कि राजस्थान खनिज नीति-2015 की समीक्षा कर नई खनिज नीति बनाई जा रही है। राजस्थान अप्रधान खनिज नियमों का सरलीकरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अवैध खनन रोकने के लिए सर्तकता शाखा का पुनर्गठन कर ज्यादा प्रभावी बनाया जा रहा है। खनिज अन्वेषण को गति देने के लिए राज्य खनिज अन्वेषण न्यास का गठन किया गया है। श्री शर्मा ने बताया कि व्यवस्था में पारदर्शिता लाने के लिए विभागीय सॉफ्टवेयर ‘ई-रवन्ना’ को परिवहन विभाग के सॉफ्टवेयर वाहन के साथ एकीकृत किया गया है।
बैठक में खान विभाग के निदेशक श्री केबी पाण्ड्या एवं पेट्रोलियम विभाग के निदेशक श्री ओम कसेरा उपस्थित थे। खान एवं पेट्रोलियम विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए।

G News Portal G News Portal
26 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.