कलेक्टर ने किया कलेक्ट्रेट के विभिन्न प्रकोष्ठों का निरीक्षण

कलेक्टर ने किया कलेक्ट्रेट के विभिन्न प्रकोष्ठों का निरीक्षण

कलेक्टर ने किया कलेक्ट्रेट के विभिन्न प्रकोष्ठों का निरीक्षण
रेकार्ड व्यवस्थित रखने, पुराने रेकार्ड की वीडिंग करवाने के दिए निर्देश
सवाई माधोपुर, जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने कलेक्ट्रेट के विभिन्न सेक्शनों, एसडीएम कार्यालय, कोष कार्यालय तथा जिला परिषद का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को जांचा। उन्होंने सेक्शन प्रभारी अधिकारियों को अपने तथा स्टाफ के कक्षों में साफ-सफाई रखने, रेकार्ड को व्यवस्थित रखने तथा काम में नहीं आ रहे रेकार्ड को रेकार्ड रूम में रखवाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने सबसे पहले एडीएम कार्यालय, इसके बाद सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता कार्यालय का निरीक्षण किया। यहां पुरानी फाइलों के बंडलों को सुरक्षित एवं व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार कक्षों की साज सज्जा के लिए विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने आपदा प्रबंधन कक्ष एवं नियंत्रण कक्ष में उपलब्ध सामग्री का निरीक्षण किया। नियंत्रण कक्ष में उपस्थित कार्मिक से आने वाली शिकायतों के संबंध में जानकारी ली तथा सभी फोन आवश्यक रूप से अटेंड करने एवं संतोषप्रद जवाब देने के निर्देश दिए। यहॉं दर्ज शिकायतों और सूचनाओं को संधारित करने वाले रजिस्टर का भी निरीक्षण किया।
कलेक्टर ने अभय कमांड सेंटर का भी निरीक्षण किया। उन्होंने नगरीय क्षेत्र में लगे कैमरांे और इनसे प्राप्त फोटो, वीडियों की सतत मॉनिटरिंग करने तथा आवश्यक सूचना संबंधित अधिकारी को समय पर देने के निर्देश दिए। इसके बाद एनआईसी, लेखा शाखा, एसीएम कार्यालय, एलआरए, डीआरए, एडीपी एवं निर्वाचन शाखा का निरीक्षण किया। कलेक्ट्रेट के स्टोरकीपर को रेक्स की पेंटिंग करवाने, पानी की टंकियों में फुटबाल लगवाने, जिससे भरने पर पानी व्यर्थ नहीं बहे, के संबंध में निर्देश दिए। इसके बाद कलेक्टर ने सामान्य शाखा, विकास शाखा, न्याय शाखा, एसडीएम कार्यालय, कोष कार्यालय का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने जिला परिषद कार्यालय एवं जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) कार्यालय का निरीक्षण किया। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में सफाई के लिए विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने इसके बाद सेक्शन ओआईसी अधिकारियों की बैठक लेकर सभी सेक्शनों में व्यवस्थित फाइल संधारण, सफाई व्यवस्था में सुधार करने, पुरानी और कम प्रयुक्त होने वाली फाइलों को पृथक कर स्टोर में सुरक्षित रखने, नाकारा सामानों की नीलामी करने के निर्देश दिए। सभा कक्ष को सुसज्जित करने के निर्देश दिए। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर भवानी सिंह पंवार, जिला परिषद के सीईओ सुरेश कुमार, एसडीएम सवाई माधोपुर कपिल शर्मा, एसीएम रघुनाथ सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे

G News Portal G News Portal
16 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.