कलेक्टर ने विधवा, वृद्धावस्था पैंशन लाभार्थियों के घर पहुंचकर लिया फीडबैक
सवाईमाधोपुर, 19 दिसम्बर। जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने शनिवार को ईसरदा से सवाईमाधोपुर वापसी में चौथ का बरवाड़ा और पांवाडेरा में सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्राप्त कर रहे कुछ लाभार्थियों के घर पहुंच कर उनसे फीडबैक लिया ।
कलेक्टर चौथ का बरवाड़ा कस्बे में सीता देवी पत्नी राजू लाल सैनी के घर पहुंचे तथा पूछा कि समय पर पेंशन बैंक खाते में आ रही है या नहीं। इस पर सीता देवी ने बताया कि पंेशन समय पर मिल रही है। सावित्री सैनी पत्नी शिवराज सैनी के घर पहुंच कर विधवा पेंशन की नियमितता के बारे में जानकारी ली। सावित्री की 17 वर्षीया पुत्री अनीता तथा 13 वर्षीय पुत्र रोहित से उनकी पढाई के बारे में जानकारी ली। इन दोनों को पालनहार का भी लाभ मिल रहा है। कलेक्टर ने बताया कि कोरोना के कारण विद्यालय बंद है, शिक्षा विभाग ऑनलाइन पढाई करवा रहा है। चौथ का बरवाडा में ही विजय सैनी तथा सुमन सैनी के घर भी पहुंचे। इन दोनों को पालनहार का लाभ मिल रहा है। इससे पूर्व पांवाडेरा गांव में भी पैंशन लाभार्थी के घर पहुंचकर फीडबैक लिया।
जिला कलेक्टर ने इन सभी को राज्य सरकार की अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं की भी जानकारी दी। उन्होंने एसडीएम वर्षा मीणा को निर्देश दिये कि ग्राम विकास अधिकारियों को सक्रिय रखें ताकि किसी भी ग्राम पंचायत में 1 भी पात्र किसी भी योजना में आवेदन करने तथा समय पर लाभ लेने से वंचित न रहे।
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.