कोरोना टीकाकरण की टास्क फोर्स की बैठक में डीएम ने दिये निर्देश

कोरोना टीकाकरण की टास्क फोर्स की बैठक में डीएम ने दिये निर्देश

कोरोना टीकाकरण की टास्क फोर्स की बैठक में डीएम ने दिये निर्देश
टीकाकरण के प्रथम चरण के 89 लिए वैक्सीनेशन बूथ एवं 38 कोल्ड चैन सेंटर निर्धारित
सवाईमाधोपुर, 21 दिसम्बर। आगामी समय में आने वाली कोरोना वैक्सीन के संबंध में टीकाकरण की पूर्व तैयारियों को लेकर सोमवार को कलेक्ट्रेट के सभागार में जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में टास्क फोर्स के अध्यक्ष एवं जिला कलक्टर राजेन्द्र किशन ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि कोरोना की वैक्सीन जल्द ही आने वाली हैं, इसके लिए हमें पहले से ही वैक्सीनेशन सेन्टर का निर्धारण कर माकूल व्यवस्थाएं करनी हैं जिससे सेन्टर पर भीड़ न हो तथा वैक्सीनेशन उचित प्रकार से हो सके।
उन्होंने सीएमएचओ और पीएमओ को निर्देश दिये कि वैक्सीन का निर्धारित तापमान मेन्टेन रखने, वैक्सीनेशन परिवहन व्यवस्था, पावर बैकअप और कोल्ड स्टोरेज तक पहुॅचाने और फिर टीकाकरण तक तापमान मेन्टेन रखने के संबंध में व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ।
टीकाकरण के प्रथम चरण में हैल्थ वर्कर्स को चिन्हित किया गया है। इसके लिए जिले में 89 वैक्सीनेशन सेंटर (बूथ) तथा 38 कोल्ड चेन पोइन्ट निर्धारित किए गए हैं। वैक्सीनेशन के लिए कार्मिकों की नियुक्ति, प्रशिक्षण तथा वैक्सीनेशन के लिए पंजीयन समेत सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए गए। बैठक में संबंधित अधिकारियों एवं कार्मिकों का प्रशिक्षण पूरा करने, लोगों की इस संबंध में कोई भ्रांतियां नहीं रहे, इसके लिए प्रयास करने के निर्देश भी दिए। जिला एईएफआई टीम की नियुक्ति सहित एक्शन प्लान के बारे में जानकारी लेकर निर्देश दिए। बैठक में सीएमएचओ ने शहरी टास्क फोर्स के संबंध में भी जानकारी दी। कलेक्टर ने टारगेट ग्रुप के अनुसार लिस्ट तैयार रखने, संबंधित के पास एसएमएस के माध्यम से समय सहित टीकाकरण की सूचना देने जैसी तैयारियों के संबंध में समीक्षा की। बैठक में सीएमएचओ डॉ. तेजराम मीणा ,जिला अस्पताल के डॉ एस.एन.अग्रवाल, आरसीएचओ डॉ. कमलेश मीणा, विश्व बैंक प्रतिनिधि डॉ. राजेश जैन, जेवीवीएनएल अधिशाषी अभियन्ता एसके अग्रवाल, जिला परिषद सीडीईओ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

G News Portal G News Portal
22 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.