मानसिंह चिकित्सालय  में इलाज कराना हुआ और आसान

मानसिंह चिकित्सालय में इलाज कराना हुआ और आसान

राजस्थान राज्य का सबसे बड़ा हॉस्पिटल सवाई मानसिंह चिकित्सालय ( SMS JAIPUR ) में इलाज कराना हुआ और आसान। आन लाइन रजिस्ट्रेशन कराइये। भीड़ से मुक्ति पाइये।

एसएमएस ने इसकी शुरुआत कर दी है। जी हाँ एसएमएस ने ये पहल शुरू कर दिया है। अब आपको ओपीडी कार्ड बनाने के लिये लम्बी लम्बी लाइन में लगना नहीं पड़ेगा और ना ही किसी दलाल के चक्कर में पड़ना पड़ेगा। इसके लिए आपको सिर्फ SMS JAIPUR एप्प डाउन लोड करना हैं और अपॉइंटमेंट पर क्लिक करके पंजीकरण करना हैं।

इसमें ऑप्शन आयेगा सी आर नंबर या बिना सी आर नंबर । आपको अपना नाम, पिता या पति का नाम, पता,लिंग, उम्र, मोबाइल नंबर, तारीख, विभाग आदि की जानकारी तय करनी हैं। अब आपको जिस विभाग में दिखाना है उस पर क्लिक करना है। ओके पर क्लिक करना है। बस हो गया आपका रजिस्ट्रेशन। अब आपके मोबाइल पर मेसेज आ जायेगा जिसमें रजिस्ट्रेशन नं० होगा। अब आपको धन्वन्तरि या चरक आउटडोर पर जाकर ऑनलाइन विंडो से पर्ची लेनी हैं। 10 रुपये शुल्क देना होगा। अब आपने जिस डॉक्टर को दिखाना उसे दिखाइए। आपको भीड़ भरी लाइन में नही लगना पड़ेगा। ऑनलाइन वाली खिड़की खाली पड़ी रहती हैं। कृपया यह जानकारी आगे भी प्रेषित करने का कष्ट करें !

G News Portal G News Portal
60 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.