एनजीओ को आवासीय छात्रावासों के लिए अनुदान राशि सीधे केन्द्र से
– जनजाति क्षेत्रीय विकास राज्य मंत्री
जयपुर, 13 फरवरी। जनजाति क्षेत्रीय विकास राज्य मंत्री श्री अर्जुन सिंह बामनिया ने शनिवार को विधानसभा में कहा कि स्वयंसेवी संस्थाओं को आवासीय छात्रावासों के लिए सीधे ही केन्द्र सरकार से अनुदान राशि प्राप्त होती है। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र झाडोल में यदि किसी स्वयंसेवी संस्था के आवासीय छात्रावास के अनुदान से संबंधित कोई पत्रावली विभाग में लम्बित है तो 7 दिवस में उसे केन्द्र सरकार को अग्रेषित कर दिया जायेगा।
श्री बामनिया प्रश्नकाल में इस संबंध में विधायकों द्वारा पूछे गये पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि एनजीओ द्वारा अनुदान के लिए केन्द्र सरकार को सीधे ही ऑनलाइन आवेदन किया जाता है तथा राशि सीधे आवेदनकर्ता के खाते में हस्तांतरित की जाती है।
इससे पहले विधायक श्री बाबूलाल के मूल प्रश्न के जवाब में श्री बामनिया ने बताया कि जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग द्वारा आवासीय छात्रावासों हेतु स्वयंसेवी संस्थाओं को कोई अनुदान स्वीकृत नहीं किया जाता है।
उन्होंने बताया कि विधान सभा क्षेत्र झाडोल में स्वयंसेवी सेवी संस्थान राजस्थान बाल कल्याण समिति, झाडोल (फलासिया), जिला उदयपुर द्वारा संचालित (1) गैर आवासीय विद्यालय, बाखेल (कोटडा) (2) शैक्षणिक परिसर, बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय (शिक्षण एवं आवासीय सुविधा सहित), बीडा (झाडोल) को जनजातीय कार्य मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा सीधे ही अनुदान राशि उपलब्ध कराई जा रही है।