जनजाति आवासीय छात्रावासों के रख-रखाव की होगी नियमित जांच – जनजाति क्षेत्रीय विकास राज्य मंत्री

जनजाति आवासीय छात्रावासों के रख-रखाव की होगी नियमित जांच – जनजाति क्षेत्रीय विकास राज्य मंत्री

जनजाति आवासीय छात्रावासों के रख-रखाव की होगी नियमित जांच
– जनजाति क्षेत्रीय विकास राज्य मंत्री
जयपुर, 11 फरवरी। जनजाति क्षेत्रीय विकास राज्य मंत्री श्री अर्जुन सिंह बामनिया ने गुरूवार को विधानसभा में कहा कि जनजाति आवासीय छात्रावासों के रख-रखाव की नियमित जांच की जाएगी।
श्री बामनिया प्रश्नकाल में विधायकों द्वारा इस संबंध में पूछे गये पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि छात्रावासों में रख-रखाव एवं बिस्तर, चद्दर, तकिये आदि की मांग आने पर आवश्यकतानुसार स्वीकृति जारी की जाती है। उन्होंने कहा कि जिस छात्रावास से मांगें नहीं आती है वहां से मांग मंगवाई जाती है उसके बाद स्वीकृति जारी की जाती है तदनुसार ही आपूर्ति की जाती है। उन्होंने यह भी बताया कि छात्रावासाें मे बिस्तर तीन वर्ष में , पंलग 5 वर्ष में तथा अन्य वस्तुएं समय-समय पर क्रय की जाती है।
इससे पहले विधायक श्री बाबूूलाल के मूल प्रश्न के जवाब में श्री बामनिया ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र झाडोल में जनजाति विभाग द्वारा एक आवासीय विद्यालय तथा 19 छात्रवास चलाये जा रहे हैं। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र झाडोल में संचालित आवासीय विद्यालय एवं छात्रवासों की सूची तथा छात्रवासों व आवासीय विद्यालय के रख-रखाव व छात्र/छात्राओं के बिस्तर व चद्दर पर दो वर्षों में 16.94 लाख रूपये की राशि का व्यय किया गया, उन्होंने इसका विवरण सदन के पटल पर रखा।

G News Portal G News Portal
23 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.